Manish Yadav rewarded Naxalite: झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख का इनामी नक्सली पुलिस के हाथों मारा गया
Manish Yadav rewarded Naxalite: पलामू में पुलिस और नक्सली के बीच रविवार रात से सोमवार सुबह तक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है.
Manish Yadav rewarded Naxalite: झारखंड के लेटेहार जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चले इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक कुख्यात नक्सली को मार गिराया, जबकि एक और वांछित नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखड़ और दौना के जंगलों के बीच हुई.
पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि इस मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया, जबकि 10 लाख रुपये का इनामी कुख्यात माओवादी कुंदन खेरवार जिंदा पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष यादव अपने दस्ते के साथ जंगल में मूव कर रहा है, जिसके बाद इलाके को चारों ओर से घेरकर ऑपरेशन शुरू किया गया.
भारी हथियारों से लैस थे नक्सली
एनकाउंटर के बाद पुलिस को मौके से दो ऑटोमैटिक राइफलें बरामद हुईं. यह इस बात का संकेत है कि नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. पुलिस अब जंगल के अन्य हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चला रही है.
लगातार मिल रही सफलता, नक्सल नेटवर्क हिला
इस ताजा मुठभेड़ से दो दिन पहले ही लेटेहार पुलिस ने झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के प्रमुख पप्पू लोहरा और सब-जोनल कमांडर प्रभात गंझू को एक एनकाउंटर में ढेर किया था. इस तरह पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है और उनका मनोबल भी टूटा है.
झारखंड पुलिस और सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियान की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है. मनीष यादव और कुंदन खेरवार जैसे कुख्यात माओवादियों का पकड़ में आना, राज्य में शांति बहाली की ओर एक अहम कदम माना जा रहा है.
और पढ़ें
- Manish Yadav rewarded Naxalite: झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख का इनामी नक्सली पुलिस के हाथों मारा गया
- बतखों के पीछे दौड़ते मासूमों की सांसें थमीं, झारखंड में खेल-खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम
- Pappu Lohra Encounter: झारखंड के जंगलों में बड़ा एनकाउंटर, 15 लाख का इनामी नक्सली पप्पू लोहरा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया