झारखंड राजनीति में उथल-पुथल, CM सोरेन के दिल्ली दौरे के बीच मरांडी–प्रदीप यादव की मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल

झारखंड में सत्ता धारी पार्टी में स्थिती कुछ असमान्य देखने को मिली है. बता दें झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं और इसी बीच झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का मिलना एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. 

@HemantSorenJMM X account
Meenu Singh

रांची: झारखंड की सियासत में कुछ हलचल देखने को मिल रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि झारखंड सरकार में सत्ता पलट हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंति बीते कुछ दिनों में सत्ता धारी पार्टी में स्थिती कुछ असमान्य देखने को मिली है.

ये अटकलें इसलिए लगाई जा रही हैं एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि पार्टी में सब कुछ सामन्य है. लेकिन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं और इसी बीच झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का मिलना एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. 

बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की मुलाकात का वीडियो वायरल 

बीते कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड की राजनीति में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लगातार दिल्ली का दौरान कर रहे हैं.

इसके साथ ही झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आपस में गुपचुप तरिके से मुलाकात की, जिसका वीडियो सामने आ रहा है. जिस कारण ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही झारखंड में सत्ता समीकरण बदल सकते हैं. 

क्या हाथ मिलाने वाले हैं बीजेपी और जेएमएस 

 नेता प्रदीप यादव और बाबूलाल मरांडी ने इस मुलाकात के दौरान हाथ भी मिलाया. इस वीडियो के बाहर आते ही अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कदम बीजेपी की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि वीडियो में यादव उन्हें को पेपर दे रहे थे.

बता दें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मौजूदा समय में दिल्ली के दौरे पर हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह बुधवार को वापसी कर सकते हैं. बीते 15 दिनों में वे दूसरी बार दिल्ली के दौरे पर गए हैं.  हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि वह  झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के रिसेप्शन में गए थे.