Maiya Samman Yojana: सीएम मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ी खबर है. बता दें कि महिलाओं की वेरिफिकेशन और आधार सीडिंग पूरी हो चुकी है. इसके बाद महिलाओं के अकाउंट्स में जल्द ही पैसे भेजे जाने की प्लानिंग है. जनवरी और फरवरी की राशि एक-दो दिन में ट्रांसफर की जाने की संभावना है. वीमेन एंड सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने मार्च तक की राशि सभी जिलों को भेज दी है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि इंटरनेशनल वीमन डे के मौके पर भी राशि महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की जा सकती है.
डिपार्टमेंट ने अभी वेरिफाइड वीमेन बेनेफिशरीज के अकाउंट्स में ही राशि भेजने का फैसला किया है जैसे-जैसे बाकी महिलाओं का वेरिफिकेशन पूरा होगा, वैसे-वैसे उनकी राशि भी उनके अकाउंट्स में भेजी जाएगी.
हर जिले में बेनेफिशरीज का वेरिफिकेशन जारी है और अब तक करीब 40 लाख महिलाओं का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है. लगभग एक लाख बेनेफिशरीज के नाम काटे गए हैं, जबकि बाकी महिलाओं का वेरिफिकेशन का काम जारी है. डिपार्टमेंट को अब तक जिलों से आखिरी रिपोर्ट नहीं मिली है.
राज्य सरकार ने विधानसभा में यह घोषणा की थी कि होली से पहले महिला बेनेफिशरीज के अकाउंट में जनवरी और फरवरी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. विपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाए थे कि अब तक राशि क्यों नहीं दी गई. वहीं, राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के बजट में इस योजना के लिए 13,363.35 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है, जो कि कई विभागों के कुल बजट से भी ज्यादा है.
झारखंड राज्य की महिला निवासी.
जिनकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच है.
जिनका बैंक अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ है.