झारखंड पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! GST में 16,000 करोड़ का नुकसान, जानें क्या है वजह
केंद्रीय माल एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद झारखंड सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है. अब तक राज्य को 16,408.78 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और आने वाले समय में यह और बढ़ने का अनुमान है.

Jharkhand GST Bigg Loss: केंद्रीय माल एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद झारखंड सरकार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है. अब तक राज्य को 16,408.78 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है और आने वाले समय में यह और बढ़ने का अनुमान है. वाणिज्य कर विभाग (Department of Commerce) ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि अगले 5 सालों में (मार्च 2030 तक) झारखंड को करीब 61,677 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, 2025-26 में राज्य को 8136.05 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है, जो धीरे-धीरे बढ़कर 2029-30 तक 17,257.60 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. अगर हम पिछले वर्षों की बात करें, तो जीएसटी लागू होने से पहले (एक जुलाई 2017 से मार्च 2018) तक राज्य के राजस्व में 297.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन उसके बाद से हर साल नुकसान का आंकड़ा बढ़ता गया है.
GST से होने वाले इस नुकसान के प्रमुख कारण
जीएसटी खपत आधारित है: जीएसटी के तहत अब राज्य को उस माल पर टैक्स नहीं मिलता, जो राज्य से बाहर भेजा जाता था. पहले, जब माल राज्य से बाहर भेजा जाता था, तो उस पर दो प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) लगता था, जो राज्य के खाते में जाता था. अब, जब माल बाहर भेजा जाता है, तो जीएसटी से कोई लाभ नहीं मिलता.
प्रति व्यक्ति आय पर निर्भर खपत: झारखंड की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय रैंकिंग में 26वें स्थान पर है, जिससे राज्य में माल की खपत कम होती है. इसके कारण जीएसटी से होने वाला नुकसान भी बढ़ता है. जबकि बिहार जैसी राज्य में जहां प्रति व्यक्ति आय कम है, फिर भी राज्य को जीएसटी से होने वाला नुकसान झारखंड के मुकाबले कम है, क्योंकि वहां कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं है.
इन कारणों के चलते झारखंड को जीएसटी लागू होने के बाद लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार के लिए इस समस्या को सुलझाना एक बड़ी चुनौती बन गई है.
Also Read
- India Champions vs Pakistan Champions Live Streaming: बर्मिंघम में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान के लेजेंड्स, कब-कहां और कैसे देखें मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
- 'मैं चाहती हूं कि वे सलाखों के पीछे जाएं...', छात्रा ने की हॉस्टल में आत्महत्या, सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
- 'INDIA ब्लॉक, जिसमें अब AAP शामिल नहीं, करेगा बड़ी ऑनलाइन बैठक,' जानिए कौन बैठक में हो रहा शामिल और कौन नहीं?