झारखंड: करणी सेना नेता विनय सिंह की संदिग्ध हालात में मौत, सिर पर गोली के निशान
Karni Sena president Murder Case: झारखंड के जमशेदपुर में क्षत्रिय करणी सेना के नेता विनय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके सिर पर गोली के निशान और बाएं हाथ में पिस्तौल मिली है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Vinay Singh Murder: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा जंगल में क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का शव संदिग्ध हालत में मिला. उनके सिर में गोली लगी थी और बाएं हाथ में एक पिस्तौल बरामद हुई. मौके से एक स्कूटी और कई पानी की बोतलें भी मिलीं. पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच रही है.
20 अप्रैल से थे लापता, मोबाइल लोकेशन से मिली जानकारी
बता दें कि विनय सिंह 20 अप्रैल की सुबह से लापता थे. परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें खोजा. उनका शव राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के पास एक होटल से कुछ दूर कच्ची सड़क पर मिला. पुलिस के मुताबिक, "शरीर पर घसीटने के निशान हैं जिससे हत्या के बाद शव को वहां फेंका गया प्रतीत होता है."
अज्ञात हमलावरों पर शक
वहीं शव की स्थिति और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर माना जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मारी और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लापरवाही का आरोप लगाया.
बताते चले कि हत्या की खबर फैलते ही करणी सेना के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग NH-33 को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा, ''अगर 12 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो जमशेदपुर बंद करेंगे.''
पुलिस का जवाब और कार्रवाई का आश्वासन
घटना को लेकर डीएसपी बच्चन देव खुजूर ने बताया, ''शव के पास पिस्तौल मिली है और सिर में गोली लगी है, सभी एंगल से जांच की जा रही है.'' ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने भी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.