JSSC CGL Result: टूटी हजारों उम्मीदवारों की उम्मीद! सीजीएल रिजल्ट पर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
JSSC CGL Result: झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC-CGL परीक्षा 2023 के रिजल्ट पर लगी रोक हटाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि जब तक SIT और CID की जांच पूरी नहीं हो जाती, रिजल्ट जारी नहीं हो सकता. अभ्यर्थियों का आरोप है कि पेपर लीक हुआ है, जबकि सरकार का कहना है कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई.
JSSC CGL Result: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी होने पर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को रिजल्ट पर लगी रोक हटाने से साफ इनकार कर दिया है. मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई मंगलवार को की. अदालत ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक रिजल्ट जारी करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. सुनवाई बुधवार को भी जारी रही, लेकिन अदालत अपने रुख पर कायम रही.
परीक्षा में शामिल कुछ अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायणन ने दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा, 'परीक्षा के रिजल्ट को इतने अधिक दिनों तक रोके रखना उचित नहीं है. मामले की जांच जारी रहते हुए भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है और कोर्ट के अंतिम आदेश के आधार पर आगे निर्णय लिया जा सकता है.'
याचिकाकर्ताओं का आरोप
जनहित याचिका दाखिल करने वाले प्रकाश कुमार और अन्य की ओर से यह तर्क दिया गया कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. उनका कहना था कि, 'जब्त मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए प्रश्न पहले ही उपलब्ध थे, जो परीक्षा प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं. इससे साफ है कि पेपर लीक हुआ है. सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है.' सरकार की ओर से दलील दी गई कि परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है. प्रस्तुत की गई तस्वीरें परीक्षा के बाद की हैं. महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि इस मामले की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. SIT जांच पूरी कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी.
CID की जांच और दर्ज केस
इससे पहले की सुनवाई में सरकार ने जानकारी दी थी कि मामले की जांच सीआईडी (CID) कर रही है. सीआईडी ने परीक्षा में गड़बड़ी से संबंधित दो मामले दर्ज किए हैं. पहला केस रांची पुलिस से टेकओवर करने के बाद रातू थाने में दर्ज किया गया. दूसरा केस सीधे JSSC की शिकायत पर दर्ज हुआ. अदालत ने साफ संकेत दिया है कि जब तक जांच एजेंसियां अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करतीं, तब तक JSSC-CGL परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. इससे हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदें फिलहाल अधर में लटकी हुई हैं.
और पढ़ें
- Dehradun Floods: छुट्टियां बनीं आफत! मसूरी घूमने आए 3,000 से ज्यादा सैलानी आपदा में फंसे, देखें हालात
- Asia Cup 2025: 'हैंडशेक' विवाद में पाकिस्तान की हुई बड़ी जीत, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर ICC ने मारा यू-टर्न
- Vaishno Devi Yatra: नवरात्र से पहले आई खुशखबरी! 22 दिन बाद गूंजे 'जय माता दी' के नारे, खुला मां वैष्णो देवी के दरबार का रास्ता