Fake job scam Jharkhand: '25 हजार दो नौकरी लो', झारखंड में 179 से अधिक बेरोजगार युवकों के साथ ठगी, 4 गिरफ्तार
एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घाटशिला थाना क्षेत्र के लालडीह दाहिगोड़ा में स्थित मेसर्स रिया एंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म को सील कर दिया गया है. पुलिस ने वहां से कई दस्तावेज जब्त किए हैं जो जांच में मदद करेंगे.
Jharkhand Job Racket: नौकरी की चाहत हर किसी को होती है. कई बार कुछ लोगों के लिए यह फितूर बन जाता है. कुछ लोग मेहनत के दम पर नौकरी लेते हैं तो कुछ लोग गलत रास्ता अपनाते हैं. इसी का फायदा अपराधी भी उठाते हैं. अपराधी उन्हें नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे लाखों-करोड़ों की ठगी कर लेते हैं.
झारखंड में पुलिस ने पूर्वी सिंहभूम जिले में एक बड़े फर्जी नौकरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की मानें तो ठग विभिन्न राज्यों के 179 बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का वादा करके कथित तौर पर उनसे ठगी किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तारी भी हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने खबर एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.
देशभर में ठगी
महिलाओं समेत पीड़ितों को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से घाटशिला उप-मंडल लाया गया था और उन्हें नौकरी का वादा करके किराए के मकानों में ठहराया गया था. पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पीड़ित से कथित तौर पर 25,000 रुपये लिए गए थे.
फर्जी फर्म सील, दस्तावेज जब्त
एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घाटशिला थाना क्षेत्र के लालडीह दाहिगोड़ा में स्थित मेसर्स रिया एंटरप्राइजेज नामक फर्जी फर्म को सील कर दिया गया है. पुलिस ने वहां से कई दस्तावेज जब्त किए हैं जो जांच में मदद करेंगे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इस ठगी रैकेट के और नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
ठगी के खिलाफ चेतावनी
ये कोई पहला मामला नहींं है ऐसे मामले अक्सर आते रहते हैं. पुलिस बार-बार लोगों को सतर्क रहने की सलाह देती. इस तरह के मामले उन बेरोजगार युवाओं के लिए सबक है जो बिना जांच-पड़ताल के नौकरी के झांसे में आ जाते हैं. पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या नियुक्ति से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइटों और नोटिफिकेशन से ही लें.
और पढ़ें
- Jharkhand Rain Alert: रांची समेत इन जिलों में बिजली का खतरा और भारी बारिश, झारखंडवासियों को संभलने की चेतावनी, 31 अगस्त तक अलर्ट जारी
- Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! 5 जिलों में येलो अलर्ट, इन इलाकों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
- 17 साल के छात्र पर फेंका तेजाब, जिंदा जलाकर जंगल में फेंका अधजला शव; कई दिनों से था युवक लापता