आखिरी बार पत्नी को भेजा ये वॉयस मैसेज...सऊदी अरब में पुलिस फायरिंग में 26 वर्षीय भारतीय युवक की मौत

सऊदी अरब के जेद्दा में भारतीय प्रवासी विजय कुमार महतो की गोलीबारी में मौत हो गई. वह झारखंड के गिरिडीह का निवासी था और नौ महीनों से वहां काम कर रहा था. श्रम विभाग ने शव को भारत लाने और सऊदी प्रशासन से मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

@RasheedsWorld X account
Km Jaya

रांची: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में भारतीय प्रवासी युवक विजय कुमार महतो की गोलीबारी में मौत हो गई. 26 वर्षीय विजय झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के दूधपनिया गांव का रहने वाला था. यह घटना 16 अक्टूबर को उस समय हुई जब वह जेद्दा में एक निजी कंपनी में टावर लाइन फिट्टर के रूप में काम कर रहा था और पुलिस व एक रंगदारी गिरोह के बीच मुठभेड़ में फंस गया.

श्रम विभाग के प्रवासी नियंत्रण सेल की टीम लीडर शिखा लकड़ा ने जानकारी दी कि विभाग को गिरिडीह से प्रवासी मजदूर की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा कि जेद्दा पुलिस से औपचारिकताएं पूरी करने के लिए संपर्क किया जा रहा है ताकि शव को झारखंड वापस लाया जा सके.

घरवालों को कैसे मिली मौत की सूचना?

विजय कुमार महतो पिछले नौ महीनों से जेद्दा की एक निजी कंपनी में कार्यरत था. सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने बताया कि विजय ने 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी बसंती देवी को व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज भेजा था, जिसमें उसने बताया था कि वह गोलीबारी में घायल हो गया है. पत्नी ने यह बात अपने ससुरालवालों को बताई, लेकिन उन्हें लगा कि उसका इलाज चल रहा है. बाद में 24 अक्टूबर को कंपनी की ओर से सूचना मिली कि विजय की गोलीबारी में मौत हो चुकी है.

कैसे हुई विजय की मौत?

सिकंदर अली ने बताया कि यह मुठभेड़ जेद्दा पुलिस और एक रंगदारी गिरोह के बीच हुई थी. उसी दौरान फायरिंग की चपेट में आकर विजय की जान चली गई. उन्होंने राज्य श्रम विभाग और गिरिडीह जिला प्रशासन को मामले की जानकारी देते हुए मांग की है कि मृतक के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए और सऊदी प्रशासन से गरीब परिवार के लिए उचित मुआवजा दिलाया जाए.

मुआवजे को लेकर अधिकारियों ने क्या कहा?

श्रम विभाग ने कहा है कि मृतक के परिवार से संपर्क किया गया है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को उसके गांव दूधपनिया भेजा जाएगा. स्थानीय प्रशासन ने भी दूतावास से समन्वय कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. परिवार के लोग इस घटना से सदमे में हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग विजय के पार्थिव शरीर के लौटने का इंतजार कर रहे हैं.