अंधविश्वास का शिकार हुआ 7 साल का बच्चा, डायन के शक में कुदाल की बेंत से सिर पर मारकर मासूम की हत्या
झारखंड के खूंटी जिले में अंधविश्वास की वजह से एक सात साल के बच्चे की जान चली गई. इस मामले में पड़ोसी ने ही बच्ची की निर्मम हत्या कर दी.
रांची: झारखंड के खूंटी जिले से एक अंधविश्वास का बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में डायन-बिसाही के शक ने एक मासूम की जान ले ली. इस घटना में सात वर्षीय विष्णु मुंडा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हालांकि मारंगहादा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक वारदात डायन-बिसाही के संदेह से जुड़ी हुई है. तीन महीने पहले आरोपी रघु मुंडा के पोते की मौत हो गई थी. इसके बाद से ही रघु मुंडा को यह शक था कि गांव के ही लक्ष्मण मुंडा की पत्नी ने जादू-टोना कर उसके पोते की जान ली है. इसी संदेह और बदले की भावना में उसने अपने साथी जगरनाथ मुंडा के साथ मिलकर मासूम विष्णु को निशाना बनाया.
ऐसे ली बच्चे की जान
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को विष्णु मुंडा गांव के पास जंगल के किनारे खेल रहा था. इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया. इसके बाद कुदाल की बेंत से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही मारंगहादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के लोगों से पूछताछ की. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने लांदुपटोला बीमाडीह निवासी जगरनाथ मुंडा उर्फ जगर मुंडा और रघु मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कबूले अपने जुर्म
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुदाल और मृतक विष्णु मुंडा की चप्पल भी बरामद कर ली गई है. इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस निर्मम हत्या के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने अंधविश्वास के खिलाफ सख्त कदम उठाने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास आज भी समाज के लिए कितना बड़ा खतरा बने हुए हैं.
और पढ़ें
- नोएडा से बरामद हुआ 20 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग, मेट्रो पुलिस और स्पेशल स्टाफ ने ऐसे सुलझाया चोरी का मामला
- क्या आपका भी बार-बार करता है कुछ खाने का मन? ये आसान तरीके 2 दिनों में कंट्रोल करेंगे क्रेविंग
- उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बर्फबारी देखने पहुंचे हजारों पर्यटक, कई जिलों में एवलॉन्च की चेतावनी जारी