पति-पत्नी ने धारधार हथियार से वार कर एक दूसरे को मार डाला, जानें किस बात पर बने एक दूसरे के 'जानी दुश्मन'
हाल ही में झारखंड के देवघर जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति-पत्नी ने ही एक-दूसरे की जान ले ली. एक-दूसरे को कमरे में बंद कर दोनों ने एक-दूसरे पर धारधार हथियार से वार कर दिए.
देवघर: झारखंड के देवघर जिले में एक ऐसी घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है, जहां पति-पत्नी के बीच पारिवारिक झगड़े ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि दोनों ने एक-दूसरे की जान ले ली. यह दुखद किस्सा मंगलवार रात का है, जब बेलाबागान इलाके के एक किराए के मकान में रहने वाले युवा दंपत्ति के बीच झगड़ा हुआ.
बुधवार दोपहर जब पड़ोसियों को शक हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई. अंदर जाकर देखा तो दोनों खून से लथपथ पड़े थे. मृतक पति रवि शर्मा मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाले थे, जबकि पत्नी लवली शर्मा देवघर के जून पॉखर क्षेत्र की निवासी थीं.
पति-पत्नी ने धारधार हथियार से वार कर एक दूसरे को मार डाला
टाउन पुलिस स्टेशन के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच छोटे-मोटे विवाद चल रहे थे. मंगलवार रात को एक बार फिर बहस इतनी तेज हो गई कि हाथापाई पर उतर आई. दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर दिया.
पुलिस कर रही जांच
कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे यह साफ है कि कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था. दोनों के शरीर पर कई चाकू के घाव मिले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी, लेकिन फिलहाल पुलिस मर्डर के बाद सुसाइड की थ्योरी पर काम कर रही है. पड़ोसियों का कहना है कि रवि और लवली की शादी को महज एक साल ही हुआ था.
रवि स्थानीय स्तर पर छोटा-मोटा काम करते थे, जबकि लवली घर संभालती थीं. रात में उनकी चीखें सुनाई दीं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. सुबह जब कोई हलचल न दिखी, तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा गया. घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों के सदस्य देवघर पहुंचे. लवली के परिजन रोते-बिलखते हुए बयान दे रहे हैं कि बेटी की शादी के बाद सब ठीक था, लेकिन कभी-कभी छोटे झगड़े होते थे. रवि के परिवार वाले भी सदमे में हैं.
पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया है और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. यह घटना घरेलू हिंसा के गंभीर मुद्दे को फिर से उजागर करती है. झारखंड में पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां वैवाहिक कलह ने दर्दनाक अंत किया. देवघर एसपी ने कहा कि जांच पूरी होने पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.