Jharkhand Gunfight: झारखंड के गुमला में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मुछभेड़ हुई. इस दौरान 3 माओवादी मारे गए. अभी भी इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है. आज सुबह गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले जंगल में झारखंड जगुआर (एसटीएफ), गुमला पुलिस और झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से अलग हुए एक ग्रुप झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन सदस्य मुठभेड़ में मारे गए.
At least 3 Maoists killed in gunfight with security forces in Jharkhand's Gumla: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2025
यह मुठभेड़ जेजेएमपी सदस्यों और झारखंड जगुआर व गुमला जिला पुलिस की बीच हुई. यह जानकारी झारखंड के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी. इस दौरान तीन माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और हथियार भी बरामद किए. अधिकारियों ने यह भी बताया कि जो तीन लोग मारे गए हैं उनमें एक छोटू उरांव भी है, जिस पर 5 लाख रुपये का ईनाम था.
सोमवार को भी इसी तरह का एक अभियान हुआ. सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी दो माओवादियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ अबूझमाड़ इलाके में हुई थी. यह उस समय शुरू हुआ, जब तलाशी दल महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गश्त कर रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.