23 साल के पोते ने की अपनी दादी की हत्या, पूछताछ में कबूल किया अपराध; जानें पूरा खौफनाक मामला
झारखंड के दुमका जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय पोते ने अपनी 63 वर्षीय दादी सुमिधन हंसदा की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने वृद्धा का शव बरामद किया, सिर पर गंभीर चोटें पाई गईं.
Jharkhand Crime News: झारखंड के दुमका जिले से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय पोते ने अपनी ही दादी की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 63 वर्षीय सुमिधन हंसदा के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह इस अपराध की सूचना मिली थी.
घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें बुजुर्ग महिला का शव मिला. शुरुआती जांच में उनके सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि हत्या किसी भारी वस्तु से की गई है.
हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद?
जांच के दौरान, पुलिस ने पोते, होपोंटा हेम्ब्रम (जिसे जलपा हेम्ब्रम के नाम से भी जाना जाता है) को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया. हालांकि हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है.
सदम में गांव के लोग
इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. ग्रामीणों ने सुमिधन हंसदा को एक शांत और मिलनसार व्यक्ति बताया, जिनका कोई जानी दुश्मन नहीं था. यह तथ्य कि उनका अपना पोता ऐसा कृत्य कर सकता है, पूरे परिवार और स्थानीय समुदाय को स्तब्ध कर रहा है.
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. इस बीच, घटनास्थल से बरामद सबूतों की जाँच के लिए फोरेंसिक टीम को भेज दिया गया है.
और पढ़ें
- Uttarakhand Weather: बारिश थमी तो शुरू हुआ तपिश का कहर, उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज
- दिल्ली में 'नमो रन' के चलते जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें जाम से कैसे बचें
- Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा दूसरे जेल में शिफ्ट, इंटरनेट सेवा ठप; पढ़ें बरेली बवाल से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स