महिला का अपहरण कर की हत्या, पत्थर की खदान में मिली सिरकटी लाश, अंधविश्वास के एंगल ने पुलिस के उड़ाए होश
झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में अंधविश्वास के चलते दिल दहला देने वाली घटना हुई. 65 वर्षीय कमली देवी को गुरुवार शाम घर से अगवा कर हत्या कर दी गई.
देवघर: झारखंड में देवघर के मधुपुर स्थित मिसरना गांव में अंधविश्वास के चलते एक चौंका देने वाली वारदात सामने आई है. गांव के लोग दंग रह गए जब खबर आई कि एक इंजीनियर की 65 वर्षीय मां, कमली देवी को पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार महिला का शव शनिवार को चरवाहों ने पहली बार गहरे खदान के पानी में तैरते देखा था.
घटना के अनुसार, गुरुवार शाम कमली देवी को उनके घर से ही उठाकर ले जाया गया. गांव में सनसनी फैल गई और तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया. खदान की गहराई और पानी के कारण पुलिस शव को तत्काल बाहर नहीं निकाल पाई. इस बीच एनडीआरएफ को भी सूचना दी गई और रविवार को देवघर से टीम गांव पहुंची.
पत्थर खदान में मिला महिला का शव
एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने गौरी पहाड़ी के पास स्थित पत्थर खदान से महिला का शव बरामद किया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खदान से बाहर निकाला. घटनास्थल पर प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, सीओ यामुन रवि दास, इंस्पेक्टर इंचार्ज संतोष कुमार गुप्ता और शौकत खान सहित अन्य अधिकारियों की निगरानी रही.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर कृष्ण कांत कनक के नेतृत्व में दो बोटों का उपयोग कर शव को सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने बताया कि महिला का सिर बरामद नहीं हुआ है और मामला अब भी गहन जांच के दायरे में है. शव की पहचान उसके परिवार वालों ने कर ली है. इस घटना ने पूरे गांव में खौफ और चिंता पैदा कर दी है. वहीं, स्थानीय लोग अंधविश्वास के कारण इस तरह की वारदातों पर गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
मामले की जांच जारी
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी. देवघर और आसपास के इलाकों में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. यह मामले में जानकार गांववालों के बीच दहशत फैली हुई है. यह घटना एक बार फिर अंधविश्वास और उसके खतरनाक परिणामों पर गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है.