कोयला माफिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 2 राज्यों से 14 करोड़ कैश और सोना जब्त
ED ने झारखंड और बंगाल में कोयला माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से 14 करोड़ रुपये नकद, सोना, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए. 100 से अधिक अधिकारियों की टीम ने अवैध खनन नेटवर्क का खुलासा किया.
झारखंड: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कथित कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की अवैध कमाई का पर्दाफाश किया है. ED ने दोनों राज्यों में एक संगठित कोयला गिरोह के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें 14 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, भारी मात्रा में सोना, आभूषण, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए.
यह कार्रवाई अवैध कोयला खनन और उससे जुड़े अपराधों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. एजेंसी के अनुसार, यह छापेमारी शुक्रवार को की गई थी, जिसमें झारखंड और पश्चिम बंगाल के 44 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा ईडी अधिकारी शामिल थे. छापेमारी के दौरान न सिर्फ करोड़ों रुपये बरामद हुए, बल्कि ऐसे कई कागज भी मिले जो अवैध कोयला कारोबार की गहराई और नेटवर्क की ताकत को दर्शाते हैं.
ये सभी दस्तावेज किए बरामद
जब्त किए गए दस्तावेजों में जमीन खरीद फरोख्त से जुड़े कागज, प्रॉपर्टी एग्रीमेंट, फर्जी लेनदेन की बही–खाते, नेटवर्क से जुड़ी कंपनियों के रिकॉर्ड और कई डिजिटल डिवाइस शामिल हैं. ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई PMLA के तहत दर्ज मामले के तहत की गई. एजेंसी ने दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा दर्ज कई FIR का संज्ञान लिया था, जिनसे संकेत मिला था कि झारखंड और बंगाल के बॉर्डर इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन, चोरी, परिवहन और बिक्री का धंधा चल रहा है.
FIR को सही साबित करते हैं दस्तावेज
FIR में कोयला माफिया की जड़ें काफी गहरी बताई गई थीं और स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की मदद से यह पूरे क्षेत्र में फैल चुका था. ईडी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि जब्त किए गए दस्तावेज FIR में लगाए गए आरोपों को सही साबित करते हैं. शुरुआती जांच से यह भी सामने आया है कि यह नेटवर्क वर्षों से बॉर्डर इलाकों में सक्रिय है और अवैध खनन से करोड़ों रुपये कमा चुका है.
अवैध खनन माफिया में मचा हड़कंप
इस पूरे रैकेट को एक संगठित सिंडिकेट चलाता था, जिसमें स्थानीय लोगों और कुछ अधिकारियों की भागीदारी भी सामने आई है. ED की इस कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है. एजेंसी अब आगे इस नेटवर्क के पैसों के लेनदेन और इसके मास्टरमाइंड्स की पहचान करने में जुट गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.