Year Ender 2025

रिश्ते हुए शर्मसार, सगे भाई ने ही ली बड़े भाई की जान, बिना किसी विवाद के चाकू मारकर कर दी हत्या

एक दर्दनाक घटना धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां एक छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि दोनों भाइयों के बीच कोई पुराना विवाद नहीं था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

x
Antima Pal

धनबाद: रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां एक छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि दोनों भाइयों के बीच कोई पुराना विवाद नहीं था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.

यह घटना आंबेडकर नगर के चार नंबर इलाके में बुधवार की रात हुई. मृतक का नाम तेजो भुईंया था, जो 33 साल का था. वह पेशे से राजमिस्त्री था और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. उसके छोटे भाई दीपक भुईंया उर्फ छपरा (25 साल) ने ही उसकी जान ले ली. मृतक की पत्नी आरती देवी ने पुलिस को बताया कि उस रात करीब साढ़े सात बजे परिवार घर पर साथ बैठा था. अचानक दीपक घर के दरवाजे पर आया और लात मारकर दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगा. वह गाली-गलौज भी करने लगा. 

सगे भाई ने ही ली बड़े भाई की जान

जब तेजो बाहर निकला तो दीपक ने पहले से तैयार चाकू से उस पर कई वार कर दिए. तेजो बुरी तरह घायल हो गया और खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. शोर सुनकर पड़ोसी नरेश रवानी मदद के लिए दौड़े आए. उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन दीपक ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया. नरेश भी जख्मी हो गए. आनन-फानन में तेजो को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

परिजन रो-रोकर बेहाल

आरती देवी का कहना है कि उसके पति और देवर के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था. दोनों भाई सामान्य रूप से रहते थे. अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तेजो के दो छोटे बच्चे हैं – कृष्णा कुमार (9 साल) और किशन कुमार (7 साल)। वे अब बिना पिता के हो गए हैं. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. घटना के बाद दीपक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुईंया की मदद से उसे पकड़ लिया गया. लोगों ने गुस्से में उसे पीटा भी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

आरती देवी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के बाद तेजो का शव परिवार को सौंप दिया गया. गुरुवार को ही कतरास के लिलौरी स्थान स्थित मुक्तिधाम घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूरे इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है. लोग हैरान हैं कि बिना किसी वजह के ऐसा कैसे हो सकता है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीपक ने ऐसा क्यों किया. क्या कोई छिपी हुई रंजिश थी या कोई मानसिक समस्या? फिलहाल आरोपी जेल में है और जांच जारी है.