सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, खतरनाक हथियार किए जब्त
Naxals Killed In Encounter: बोकारो जिले में एक ऑपरेशन के दौरान 8 नक्सली मारे गए. कोबरा कमांडो और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ इन नक्सलियों को मार गिराया गया.

Naxals Killed In Encounter: झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा ऑपरेशन हुआ. इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान करीब 8 नक्सली मारे गए. अधिकारियों के अनुसार, ललपनिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत लुगु हिल्स इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे गोलीबारी शुरू हुई. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी मिली जिसके आधार पर ऑपरेशन शुरू किया था.
अधिकारियों ने कहा कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों ने ऑपरेशन चलाया. इश दौरान 6 नक्सली मारे गए. साथ ही दो इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल जब्त की गई. इसके अलावा बताया कि सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है. बता दें कि कोबरा सीआरपीएफ की स्पेशल स्पेशल जंगल वॉर यूनिट है.
11 माओवादी बंकर किए ध्वस्त:
बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को सुरक्षा बलों ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के 11 बंकर ध्वस्त कर दिए थे. माओवादियों ने 7 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाए थे जिन्हें जब्त कर लिया गया. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान मंगलवार को टोंटो पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत बकराबेड़ा गांव के पास एक वन क्षेत्र में दो आईईडी बरामद किए, जिन्हें बम डिस्पोजल स्क्वाड ने निष्क्रिय कर दिया.
Also Read
- झारखंड: करणी सेना नेता विनय सिंह की संदिग्ध हालात में मौत, सिर पर गोली के निशान
- तपती गर्मी से बचने के लिए डैम में नहाने पहुंचे स्कूली बच्चे, डूबने से हुई 2 की मौत; गांव में मातम का माहौल!
- 'भारतीय संविधान सर्वोपरि, बाबा साहेब के प्रति श्रद्धा', शरीयत विवाद पर झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन का यू-टर्न, सफाई में क्या कुछ बोले?