आधी रात बेकाबू ट्रेलर ने उजाड़े तीन घर, भयानक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे समेत तीन की मौत
झारखंड के आदित्यपुर में देर रात बेकाबू ट्रेलर ने दो दोपहिया वाहनों को कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.
रांची: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर टॉल रूम के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने दो दोपहिया वाहनों को चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर या इलाज के दौरान मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर ने सबसे पहले पीछे से एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरा. हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.
चाचा-भतिजे की मौके पर मौत
चालक के फरार होने के बाद भी ट्रेलर रुकने के बजाय आगे बढ़ता रहा. अनियंत्रित ट्रेलर सड़क की दूसरी ओर से आ रही बुलेट से जा टकराया. इस टक्कर में बुलेट पर सवार चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान नवीन पाल और उनके भतीजे अभिषेक पाल के रूप में हुई है. दोनों बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट से एक परिजन की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहे थे. हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.
शिक्षक की इलाज के दौरान मौत
स्कूटी सवार की पहचान गदड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राकेश राय के रूप में हुई है. उन्हें गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस खबर के बाद स्कूल और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि गंभीर चोटों के कारण तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी. हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
पुलिस ने शुरू की जांच
आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. फरार चालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त ट्रैफिक नियंत्रण और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
और पढ़ें
- झारखंड राजनीति में उथल-पुथल, CM सोरेन के दिल्ली दौरे के बीच मरांडी–प्रदीप यादव की मुलाकात का वीडियो हुआ वायरल
- 15 दिन के अंदर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे CM हेमंत सोरेन, क्या झारखंड में बनने वाली NDA सरकार?
- झारखंड में स्पेशल टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 92000 रुपये तक मिलेगी सैलरी; जानें योग्यता से जु़ड़ी डिटेल