पारिवारिक संपत्ति विवाद में 67 साल की दादी की हत्या, 19 साल की पोती ने दिया दिव्य शक्तियों का झूठा दावा, आखिर क्या है सच?
जमशेदपुर में 19 वर्षीय लड़की ने अपनी 67 वर्षीय दादी की हत्या की, पुलिस ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद था, आरोपी ने दिव्य शक्तियों का दावा किया था जो जांच में गलत पाया गया.
19 Year Old Girl Arrested For Murder: जमशेदपुर के बेगनाडीह थातुपारा इलाके में एक 19 वर्षीय लड़की ने अपनी 67 वर्षीय दादी, सुमित्रा की हत्या कर दी. यह घटना सोमवार देर रात घटी. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपराध को छुपाने के लिए दावा किया कि उसे दिव्य शक्तियों ने आक्रमण करने के लिए प्रेरित किया. हालांकि, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारे ने सच्चाई को छिपाने के लिए यह कहानी बनाई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी तनिषा खंडैत और उसकी दादी के बीच पारिवारिक संपत्ति को लेकर तीव्र बहस हो रही थी. बहस इस हद तक बढ़ गई कि तनिषा ने गुस्से में आकर अपनी दादी पर धारदार चाकू से वार कर दिया. सुमित्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
अपराध की बादल कहानी
हत्या के बाद, तनिषा ने बहुत ही अजीब व्यवहार दिखाया. उसने इस वारदात को एक 'दिव्य बलि' बताया और कहा कि उसे यह कार्य करने के लिए दिव्य शक्तियों ने प्रवृत्त किया था. पुलिस के अनुसार, तनिषा ने जानबूझकर इस कहानी को गढ़ा ताकि वह अपनी असल वजह को छिपा सके.
बहनें भी थीं खतरे में
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, जब तनिषा की छोटी बहनें इस घटना को रोकने के लिए बीच में आईं, तो उसने उन्हें भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद यह स्पष्ट किया कि उसकी बहनें इस अपराध में शामिल नहीं थीं और वे पूरी तरह से निर्दोष हैं.
'दिव्य शक्तियों' का दावा गलत
सेराइकेला पुलिस स्टेशन के प्रभारी सतिश बरनवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट होता है कि आरोपी ने दिव्य शक्ति का दावा किया था ताकि वह हत्या के असल कारण को छिपा सके.' इस खौफनाक घटना ने इलाके में दहशत फैलाकर पूरे परिवार को आहत कर दिया है. पुलिस अब तनिषा के मानसिक स्थिति और पारिवारिक संघर्ष के बारे में गहराई से जांच कर रही है.