गुरुग्राम में स्कूल के पास सूटकेस से मिली महिला की लाश, ‘मां’ और ‘8’ टैटू बने पहचान की कड़ी; आखिर क्या है मौत की वजह?
Gurugram Suitcase Murder Case: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर शिव नादर स्कूल के पास एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है और पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
Gurugram Suitcase Murder Case: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर स्थित शिव नाडर स्कूल के पास एक रहस्यमय काले रंग के सूटकेस ने लोगों का ध्यान खींचा, जब एक राहगीर ने उस पर मक्खियों का झुंड देखा. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने सूटकेस खोला तो अंदर 30 से 35 वर्ष की महिला की सड़ी-गली लाश मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई और जांच शुरू की गई.
पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या बेहद निर्ममता से की गई और लाश को योजनाबद्ध तरीके से ठिकाने लगाया गया है. शुरुआती जांच में यह साफ है कि हत्या एक ठंडे दिमाग से की गई है. पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है.
फॉरेंसिक टीम और CCTV फुटेज से मिल रहे सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को तुरंत बुलाया गया और मौके से सबूत जुटाए गए. साथ ही पुलिस आस-पास के इलाकों के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि अपराधी तक पहुंचा जा सके.
महिला की पहचान में मदद कर सकते हैं टैटू
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसके शरीर पर बने टैटू अहम सुराग बन सकते हैं. महिला के बाएं अंगूठे पर '8' नंबर का टैटू और बाएं कंधे पर 'मां' लिखा हुआ मिला है. पुलिस इन निशानों के आधार पर मृतका की पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
पहचान बताने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम
गुरुग्राम पुलिस ने घोषणा की है कि जो कोई भी इस महिला की पहचान बताने में मदद करेगा, उसे ₹25,000 का इनाम दिया जाएगा. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अगर किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी है, तो तुरंत साझा करें.
और पढ़ें
- 1500 करोड़ के घोटाले में हरियाणा के पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार
- सरकारी स्कूल के टीचर ने जहर खाकर की आत्महत्या, 8 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद; कई शिक्षकों पर लगाए चौंकाने वाले आरोप
- 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', गुड़गांव में सड़क पर उतरे मुस्लिम, मांग रहे पहलगाम हमले का इंसाफ, नमाज के बाद कर रहें जोरदार प्रदर्शन