हरियाणा के नूंह में छुपा था दिल्ली आतंकी हमले का साजिशकर्ता, डॉ उमर नबी लेकर नया खुलासा

दिल्ली लाल किला धमाके के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर उन नबी के नूंह में छिपे रहने की जानकारी मिली है. वह कई फोन इस्तेमाल कर रहा था और रात में ही कमरे से बाहर निकलता था.

@braddy_Codie05 x account
Km Jaya

नूह: दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार धमाके की जांच में नए और अहम तथ्य सामने आए हैं. जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी डॉक्टर मोहम्मद उमर उन नबी धमाके से एक दिन पहले तक हरियाणा के नूंह में एक किराए के कमरे में छिपा हुआ था. पुलिस के मुताबिक उमर ने नूंह में रहते हुए कई मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके. 

जांच अधिकारियों के अनुसार उमर उस कथित व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसमें कई डॉक्टर शामिल थे. वह अपने साथी डॉक्टर मुजम्मिल शकील गनई के पकड़े जाने के बाद अल फलाह मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद से फरार हो गया था. सीसीटीवी फुटेज में धमाके से कुछ दिन पहले उमर को पोल्यूशन सेंटर में आई 20 कार के साथ देखा गया था. उसे एक मोबाइल फोन की मरम्मत कराते भी रिकॉर्ड किया गया था.

जांच रिकॉर्ड में क्या आया सामने?

जांच रिकॉर्ड के अनुसार वह 30 अक्टूबर को नर्सिंग स्टाफ शोभा खान की मदद से नूंह पहुंचा था. शोभा खान ने अपनी रिश्तेदार अफसाना के घर में उसके लिए एक कमरा किराए पर दिलवाया था. कमरे का किराया दो हजार रुपये और चार हजार रुपये सिक्योरिटी ली गई थी. अफसाना की बेटी के अनुसार उमर दिन में कभी कमरे से बाहर नहीं निकलता था. 

अफसाना की बेटी ने क्या बताया?

वह रात में ही बाहर आता था और सड़क किनारे ढाबों से खाना ले आता था. उसके पास दो फोन थे और वह ग्यारह दिनों तक एक ही कपड़ों में रहा था. अफसाना की बेटी ने बताया कि उमर 9 नवंबर की रात अचानक कमरे से चला गया. उसके जाने के बाद कमरा बदबूदार हो गया था और घरवालों को शक हुआ. बाद में टीवी पर धमाके की खबर देखने के बाद उन्हें शक और बढ़ गया.

कहां हैं उसके फोन?

कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंची और अफसाना और शोभा खान को पूछताछ के लिए ले गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उमर कई मोबाइल फोन का उपयोग कर रहा था. फरीदाबाद की एक दुकान में भी उसे दो फोन के साथ देखा गया था. हालांकि आई 20 कार की फोरेंसिक जांच में कोई फोन नहीं मिला. पुलिस का अनुमान है कि उमर ने फोन घटना से पहले कहीं फेंक दिए होंगे.