नाले में मिले नीले सूटकेस में मिली युवती की लाश, चेहरे और गले पर चोट के निशान, इलाके में फैली सनसनी
हरियाणा के कैथल में सिला खेड़ा नाले से नीले सूटकेस में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. चेहरे और गले पर चोट के निशान हैं. पुलिस हत्या की आशंका में गहन जांच कर रही है.
कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. सिला खेड़ा नाले से एक नीले रंग के सूटकेस में करीब 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से दहशत फैल गई.
शुरुआती जांच में महिला के चेहरे और गले पर खून व चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराई है. पुलिस और फोरेंसिक टीम हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है.
नाले में संदिग्ध सूटकेस से खुला राज
बुधवार को सिला खेड़ा नाले के पास से गुजर रहे लोगों की नजर एक नीले सूटकेस पर पड़ी. सूटकेस की हालत और स्थान को देखकर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को ड्रेन से बाहर निकलवाया, जिसके बाद पूरे घटनाक्रम ने गंभीर मोड़ ले लिया.
सूटकेस खोलते ही मच गया हड़कंप
जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसके अंदर एक युवती का शव मिला. महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में चेहरे पर चोट और गले पर गहरे निशान पाए गए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
हत्या कहीं और, शव यहां फेंकने की आशंका
जांच में यह संकेत मिले हैं कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और पहचान छिपाने के इरादे से शव को सूटकेस में बंद कर नाले में फेंका गया. सूटकेस के साथ दो नए सूट और एक बैग भी बरामद हुआ है. पुलिस इन्हें अहम सुराग मानते हुए जांच में शामिल कर रही है.
शिनाख्त की कोशिश, गुमशुदगी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे
अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के जिलों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक शव कुछ दिन पुराना लग रहा है. पानी में पड़े रहने के कारण हालत खराब हो चुकी थी, जिससे पहचान में भी मुश्किल आ रही है.
पोस्टमॉर्टम और तकनीकी जांच पर टिकी उम्मीद
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
और पढ़ें
- 90 किमी की रफ्तार से चलती कार से फेंका, शरीर पर 12 टांके, फरीदाबाद गैंगरेप मामले में हुए कई बड़े खुलासे
- फरीदाबाद में युवती के गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, जिस कार में हुई दरिंदगी वो भी हुई बरामद
- फरीदाबाद में लिफ्ट का झांसा देकर चलती कार में युवती के साथ हुआ रेप, देर रात सहेली के घर जा रही थी पीड़िता