दिवाली बोनस के नाम पर मिले सोन पापड़ी के डब्बे, गुस्साए वर्कर्स ने डब्बे को गेट पर हीं फेंका, वीडियो हुआ वायरल 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति जताई है, वहीं कुछ लोग खाने की बर्बादी और अपमान के के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं.

X
Kanhaiya Kumar Jha

Soan Papdi as Diwali Gift: दिवाली पर बोनस मिलने का इंतजार सभी कामकाजी लोगों को रहता है. काफी लोगों का ये इंतजार, हकीकत में तब्दील भी होता है और कंपनियां उन्हें बोनस भी देती है, लेकिन काफी लोगों को साल भर के इंतजार के बाद उस समय निराशा हाथ लगती है, कंपनियां बोनस तो दूर, गिफ्ट के नाम पर कर्मचारियों को सोन पापड़ी का डब्बा थमा देती है. ऐसे ही एक वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिवाली गिफ्ट के नाम सोन पापड़ी का डब्बा मिलने से आक्रोशित कर्मियों ने डब्बे को गेट पर हीं फेंक दिया. 

गिफ्ट में सोन पापड़ी मिलने पर भड़क उठे वर्कर्स

दरअसल, वीडियो हरियाणा के सोनीपत का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कई कर्मचारी, फैक्ट्री के गेट के बाहर सोन पापड़ी के डिब्बे फेंक रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से वर्कर्स को दिवाली पर बोनस देने का वादा किया गया था और दिवाली पर उन्हें नकद बोनस या गिफ्ट वाउचर की जगह सोन पापड़ी के डिब्बे थमा दिए गए, जिससे कर्मचारियों का गुस्सा फुट पड़ा. 

वायरल वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति जताई है, वहीं कुछ लोग खाने की बर्बादी और अपमान के के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि एक ही दिन होता है जब कर्मचारी उपहार का इंतजार करते हैं. ऐसी चिंदीचोरी नहीं करनी चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे मालिकों को, क्योंकि वर्कर पूरे साल जी तोड़ मेहनत करके काम करके देता है और दिवाली पर उम्मीद करता है एक अच्छी सी गिफ्ट जरूर देगा. कुछ लोग तो बोनस देने के लिए कानून बनाने की मांग भी कर रहे हैं. 

वर्कर्स के रवैये को लेकर कुछ लोगों ने जताई नाराजगी

कुछ लोगों ने कर्मचारियों के इस रवैये को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा कि दुखद! ऐसा रवैया नहीं होना चाहिए. यह सिर्फ एक दिखावा है, दिवाली पर कुछ पाने का हक नहीं. जो भी उपहार मिले उसे विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए. अगर बोनस देना हो तो उस पर औपचारिक रूप से चर्चा की जा सकती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि काम करने के बदले वेतन दिया जाता है. बोनस बंधन नहीं है, ये खुशी बांटने की बात है. जरुरी नहीं कि बोनस में पैसे ही दिया जाए. चलाकर देखिये कंपनी, पता चलेगा कितना मुश्किल है, सभी कंपनियां करोड़ो अरबों नहीं कमाती. 14 साल में मुझे कभी एक रुपया बोनस नहीं मिला, मुझे कोई शिकायत भी नहीं थी.