menu-icon
India Daily

कैथल में स्कूली बस के नहर में गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा, 8 छात्रों को आईं गंभीर चोटें

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के कैथल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक स्कूल बस नहर में गिर गई. इस बस में आठ छात्र घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा नोच गांव के पास हुआ.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Haryana School Bus Accident

Haryana School Bus Accident: हरियाणा के कैथल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक स्कूल बस नहर में गिर गई. इस बस में आठ छात्र घायल हो गए. बता दें कि यह हादसा नोच गांव के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह घटना स्टेयरिंग व्हील में खराबी के कारण हुई, जिससे चालक ने वाहन पर से कंट्रोल खो दिया और नहर में जा गिरी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में चालक और एक महिला परिचारिका भी घायल हो गए. इस हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत ही सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. बस के अंदर सवार बच्चे आस-पास के गांवों से स्कूल जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. घटनास्थल पर पुलिस की टीम ने तुरंत पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.

पुलिस की जांच जारी: 

पुलिस ने इस दुर्घटना के मामले में जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि बस में कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी जिसके चलते बस ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया. पुलिस ने हादसे की छानबीन करने का आश्वासन दिया है जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. देखा जाए तो इस घटना ने स्कूल बस की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि बच्चों के लिए सुरक्षा के सभी लेवल पूरे किए जाएं.