कलयुगी बेटे ने सुपारी देकर बुजुर्ग पिता की करवाई हत्या, गर्दन में चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या करने के लिए सुपारी दी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी बेटे रवि और सुपारी किलर कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है.

Haryana Son Killed His Father: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की हत्या करने के लिए सुपारी दी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपी बेटे रवि और सुपारी किलर कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 10 जून की रात का है, जब 62 वर्षीय बीर सिंह का शव गांव ठोठवाल के पास खेत में मिला था.
पुलिस जांच में सामने आया कि बीर सिंह की हत्या उनके बेटे रवि ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी. दरअसल, बीर सिंह ने चार साल पहले अपनी पांच एकड़ जमीन एक प्राइवेट कंपनी को बेच दी थी, लेकिन बेटे रवि को जमीन के रुपयों का हिस्सा नहीं मिला था, जिससे दोनों के बीच अनबन चल रही थी. इस गुस्से के चलते रवि ने अपने दोस्त कृष्ण से पिता की हत्या करने के लिए सुपारी दी.
हत्या का तरीका था बेहद बर्बर
डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 जून की सुबह कृष्ण बिजली की लाइन ठीक करने के बहाने बीर सिंह के ट्यूबवेल पर गया. कृष्ण ने बीर सिंह को वहां बुलाया और फिर उसकी गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पोस्टमॉर्टम में भी डॉक्टरों ने बताया कि मृतक की गर्दन पर चाकू के कई वार किए गए थे.
बेटे ने पुलिस को गुमराह किया था
मृतक के बेटे रवि ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. उसने बताया कि उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी और उनके पिता को किसी जानवर ने हमला किया होगा, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्याकांड का खुलासा हुआ और मामला हत्या में बदल गया.
अपराधी बेटे का काला इतिहास
पुलिस के अनुसार, रवि का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामलों में शिकायतें दर्ज हैं. रवि को अपनी पत्नी और पिता से लगातार झगड़े हो रहे थे. कृष्ण के खिलाफ भी रामपुरा थाना में मारपीट का मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां एक दिन की रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और बाकी तथ्यों का खुलासा करने के प्रयास में है.
Also Read
- IPL 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहा ये बल्लेबाज, अब मेजर लीग क्रिकेट में एक ही पारी में जड़ डाले 11 छक्के
- Father Day 2025: नेहा धूपिया से लेकर सुनील शेट्टी तक, फादर्स डे पर इन स्टॉर्स ने पिता पर यूं लुटाया प्यार
- Air India Crash: ऐसा क्या हुआ जो टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गई एयर इंडिया की फ्लाइट? गौरव तनेजा ने खोला राज