Operation Sindoor: 'ऐसे ही लेते रहो बदला..' PM मोदी को पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां ने कहा शुक्रिया

Operation Sindoor Vinay Narwal: पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां ने कहा, सेना को ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए, आगे बढ़ते रहो.

Imran Khan claims
social media

Operation Sindoor Vinay Narwal: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा नरवाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सेना के साथ हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'सेना ने आतंकियों को करारा जवाब देकर हमारे बेटे जैसे शहीदों को न्याय दिलाया है. ऐसे ही आगे भी जवाब दिया जाना चाहिए.'

मीडिया से बातचीत में आशा नरवाल ने सेना के लिए भावुक संदेश देते हुए कहा, 'मैं अपने सैनिकों से कहना चाहती हूं कि डटे रहो, आगे बढ़ते रहो और दुश्मनों को ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब देते रहो. यह बदला नहीं बल्कि न्याय है.'

पिता का भरोसा – सरकार ने किया वादा पूरा

विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा, 'जब हादसा हुआ था, तब मैंने कहा था कि मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है. आज वह भरोसा कायम रहा. सरकार ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर सही कदम उठाया. अब कोई भी दोबारा पहलगाम जैसी कायराना हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा.'

बुआ का गर्व – सेना के साथ पूरा परिवार तैयार

शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बुआ ने कहा, 'हम अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाना चाहते हैं. अगर देश को हमारी जरूरत पड़ी तो हम भी तैयार हैं. हमारा पूरा परिवार सेना के साथ खड़ा है. जिन मासूमों की जान गई, उन्हें श्रद्धांजलि मिली है.'

ऑपरेशन सिंदूर

उन्होंने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर नाम बहुत ही सार्थक है. जिन बहनों के सिंदूर उजड़ गए, उनके लिए यह एक न्याय का प्रतीक है. भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि वह न केवल सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि न्याय भी करती है. वह पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, जहां आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उनकी पत्नी के सामने गोली मार दी.

India Daily