मां ने नशे के लिए नहीं दिए 20 रुपये, आगबबूला हुआ कलयुगी बेटा; कुल्हाड़ी से काट डाला सिर
हरियाणा के नूंह जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार को जयसिंहपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने महज 20 रुपये के लिए अपनी 56 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी.
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शनिवार को जयसिंहपुर गांव में एक कलयुगी बेटे ने महज 20 रुपये के लिए अपनी 56 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बेटा नशे का आदी है और लंबे समय से गांजा व अफीम का सेवन कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि यह चौंकाने वाली घटना शनिवार रात की है. आरोपी जमशेद ने अपनी मां, राजिया से 20 रुपये मांगे. मां के इनकार करते ही जमशेद आगबबूला हो गया और उसने पास रखी कुल्हाड़ी से अपनी मां पर हमला कर दिया. राजिया की मौके पर ही मौत हो गई.
मां के शव के साथ बिताई पूरी रात
इस वारदात के बाद जो बात सामने आई है वो और भी ज्यादा खौफनाक है. पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद आरोपी जमशेद ने पूरी रात अपनी मां के शव के साथ उसी घर में बिताई. रविवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
चार महीने पहले हुआ था पति का निधन
पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. राज़िया के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि राज़िया के पति, मुबारक, का निधन अभी चार महीने पहले ही हुआ था. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. इस जघन्य अपराध ने समाज में नशे के भयानक परिणामों को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
और पढ़ें
- तालिबान के बैन करने के बावजूद अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा, ICC ने बताया पूरा प्लान
- 7/11 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 लोगों को निर्दोष बरी किया
- Nepal Landslide Update: नेपाल में मौसम का कहर, 11 हाईवे बंद, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित