1500 करोड़ के घोटाले में हरियाणा के पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार
Dharam Singh Chhoker Arrested: हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर 1,500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार

Dharam Singh Chhoker Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है. छौक्कर और उनकी कंपनी पर दीन दयाल आवास योजना के तहत करीब 1,500 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. यह काफी समय से फरार चल रहे थे और इन्हें दिल्ली के एक होटल में हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा.
छौक्कर हरियाणा के समालखा से दो बार विधायक रह चुके हैं. यह गिरफ्तारी ईडी की पिछली कार्रवाई के बाद हुई है, जिसने पहले इसी मामले में उनके बेटे सिकंदर छौक्कर को गिरफ्तार किया था. एजेंसी को संदेह था कि ये बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग शेल कंपनियों द्वारा कर रहे हैं. यह मामला कथित तौर पर रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी अवैध वित्तीय गतिविधियों की चल रही जांच का हिस्सा है.
1,500 से ज्यादा घर खरीदारों को दिया धोखा:
छौक्कर पर अपने बेटों विकास छौक्कर और सिकंदर छौक्कर के साथ मिलकर 1,500 से ज्यादा घर खरीदारों को धोखा देने और उनके 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड को इधर-उधर करने का आरोप है. सिकंदर को पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.
बताया गया है कि जब्त की गई संपत्तियों में दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में स्थित 13 अचल संपत्तियां (लगभग 3 एकड़ की कृषि भूमि, 2487 वर्ग मीटर की व्यावसायिक भूमि, 8 आवासीय फ्लैट आदि) शामिल हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट रसीदों (एफडीआर) के तौर पर चल संपत्तियों और अलग-अलग लोगों से संबंधित लगभग 96 लाख रुपये के बैंक अकाउंट्स में धन शामिल है.
प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक स्पेशल अदालत ने धर्म सिंह छौक्कर और विकास छौक्कर के खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं.