पानीपत में नाबालिग के साथ दो बच्चों के बाप ने किया कई बार रेप, भ्रूण हत्या में लड़की गिरफ्तार
पानीपत के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी नानी के घर गई थी. वहां उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद नानी ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. जांच में पता चला कि लड़की गर्भवती थी और उसके गर्भ में मृत भ्रूण था. इसके बाद, नानी ने गर्भपात करवाया और भ्रूण को पास की झाड़ियों में फेंक दिया.
हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसके बाद भ्रूण हत्या की घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग की नानी के खिलाफ गर्भपात करवाने और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
जानकारी के अनुसार, पानीपत के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी नानी के घर गई थी. वहां उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद नानी ने उसकी मेडिकल जांच करवाई. जांच में पता चला कि लड़की गर्भवती थी और उसके गर्भ में मृत भ्रूण था. इसके बाद, नानी ने गर्भपात करवाया और भ्रूण को पास की झाड़ियों में फेंक दिया. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को झाड़ियों में भ्रूण मिलने की सूचना मिली. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और नाबालिग लड़की तक पहुंची.
दुष्कर्म का दर्दनाक सच
पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. उसने बताया कि पहली बार यह अपराध पिछले साल करवाचौथ के दिन हुआ था, जब आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. इस डर के कारण लड़की चुप रही और आरोपी लगातार उसका शोषण करता रहा. इसी वजह से वह गर्भवती हो गई. लड़की के बढ़े हुए जिगर के कारण परिवार को उसके गर्भवती होने का पता नहीं चला.
लड़की और नानी के खिलाफ केस दर्ज
6 अगस्त को जब लड़की अपनी मां के साथ घर लौटी, तो उसने अपनी मां को सारी बात बताई. मां ने यह बात लड़की के पिता को बताई, जिन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पहला मामला नानी के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करवाने और भ्रूण को ठिकाने लगाने के लिए है. दूसरा मामला लड़की के पिता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का है. पुलिस ने दोनों मामलों में जांच तेज कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.