Haryana Warehouse Fire: गुरुग्राम के कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, रातभर जलते रहे फर्नीचर के ढेर; VIDEO में देखें भयानक नजारा
Haryana Warehouse Fire: गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई. दमकल विभाग ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, आग बुझाने का काम जारी है.

Haryana Warehouse Fire: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अतुल कटारिया चौक पर मंगलवार तड़के कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग सतर्क हो गया और तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
भीमनगर फायर स्टेशन को आग की सूचना मिलते ही कई फायर टेंडर मौके पर रवाना किए गए. फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने जानकारी दी, 'हमें कृष्णा फर्नीचर में आग लगने की सूचना मिली थी. करीब 18-20 दमकल वाहन मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. अब तक किसी के घायल या मृत होने की सूचना नहीं है.'
रात 12:40 बजे शुरू हुई घटना
सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया, 'आग रात करीब 12:40 बजे लगी. हमें सूचना लगभग 12:44 बजे मिली और हमने सभी फायर स्टेशनों को तुरंत वाहन भेजने के निर्देश दिए. फिलहाल 20 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. हमने SDRF टीम को भी बुलाया है. आग अब नियंत्रण में है, लेकिन पूरी तरह से बुझने में समय लगेगा.'
मौके पर राहत कार्य जारी
घटना के बाद से फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं. गोदाम में फर्नीचर सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली और चारों ओर धुआं फैल गया. प्रशासन ने आसपास के इलाकों को खाली कराकर सुरक्षा सुनिश्चित की है.
स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन सतर्क
रात के सन्नाटे में लगी आग से आसपास के लोग सहम गए. लोगों ने खिड़कियों से आग की लपटें और काला धुआं देखा, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि प्रशासन और बचाव टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
Also Read
- Jyoti Malhotra Youtuber: ये है असली मास्टरमाइंड? ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूसी केस में पहली बार आया परिवार का रिएक्शन, पिता ने कहा-बेटी...
- Panipat School Dispute: संस्कृत की आड़ में इस्लामिक शिक्षा? पानीपत के स्कूल में बच्चों से पढ़वाया कलमा, महिला टीचर बर्खास्त
- Jyoti Malhotra Youtuber: अपने ही देश से गद्दारी कर ISI के लिए कर रही थी जासूसी, हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार