शादी का प्रपोजल रिजेक्ट करने पर व्यक्ति ने महिला को पेट में मारी गोली, दो गिरफ्तार
गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक 25 साल की महिला को गोली मार दी. व्यक्ति ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया था और उसने मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर व्यक्ति ने महिला को गोली मार दी.
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक 25 साल की महिला को क्लब के अंदर शादी का प्रपोजल ठुकराने की कड़ी सजा मिली है. इस महिला को गोली मार दी गई है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 19 और 20 दिसंबर की रात को हुई. गोली लगने के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
20 दिसंबर को पुलिस जानकारी मिली कि एक पड़की को गोली लग गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही पुलिस को अलर्ट मिला वो तुरंत मौके पर पहुंची और डॉक्टरों से मेडिको-लीगल रिपोर्ट ली. उस समय डॉक्टरों ने बताया कि चोटों की वजह से महिला बयान देने की हालत में नहीं थी.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत:
महिला को होश आते पति ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि उसकी पत्नी का नाम कल्पना है और उसकी उम्र 25 साल है. वो दिल्ली के नजफगढ़ में रहती है. वह गुरुग्राम के एक क्लब में काम करती है. उसके मुताबिक, घटना वाली रात करीब 1 बजे कल्पना ने उसे फोन किया और बताया कि तुषार नाम के एक आदमी ने उसे गोली मार दी है. उसने यह भी बताया कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है.
कल्पना के पति ने बताया कि पति ने आगे बताया कि तुषार दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. उसने बताया कि घटना से करीब एक महीने पहले तुषार उनके घर आया था, जहां झगड़ा हुआ था. उस झगड़े के बाद, तुषार उनसे रंजिश रखने लगा था. इसके बाद पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. जांच करते हुए सब-इंस्पेक्टर ललित कुमार और सब-इंस्पेक्टर मंगल सिंह की नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
दो लोगों को किया गिरफ्तार:
25 दिसंबर को, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बड़ौत से दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें तुषार और शुभम शामिल हैं. तुषार को जॉन्टी और शुभम को जॉनी भी कहा जाता है. पूछताछ के दौरान तुषार ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और पिछले छह महीनों से कल्पना का दोस्त था.
उसने कहा कि वो कल्पना से शादी करना चाहता था. लेकिन उसने कई बार उसके प्रपोजल को ठुकराया. पुलिस ने बताया कि 19-20 दिसंबर की रात को तुषार और शुभम उस क्लब में गए, जहां वो मौजूद थी. तुषार ने फिर से उससे शादी करने के लिए कहा और उसने फिर से मना कर दिया. तुषार को इस पर गुस्सा आया और उसने कल्पना को गोली मार दी.