Haryanvi Model Sheetal Murder: 5 साल का प्यार बना खून की वजह, मॉडल शीतल का कातिल निकला उसका ब्वॉयफ्रेंड; CCTV से खुली पोल
Haryanvi Model Sheetal Murder: शीतल और सुनील दोनों शादीशुदा थे, लेकिन अलग रहने के कारण दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अब पुलिस ने शीतल की हत्या के आरोप में सुनील को गिरफ्तार कर लिया है.

Haryanvi Model Sheetal Murder: हरियाणा की फेमस मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शीतल उर्फ सिमी चौधरी की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पहले यह मामला गुमशुदगी का माना जा रहा था, लेकिन जब सोनीपत में एक युवती की लाश मिली और उसकी पहचान शीतल के रूप में हुई, तब मामला हत्या में बदल गया. पुलिस ने शक के आधार पर मॉडल के प्रेमी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है.
शीतल की शादी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन पति से अनबन के कारण वह अलग रह रही थी. वहीं आरोपी सुनील कुमार, जो पानीपत का रहने वाला है, खुद भी शादीशुदा है और अपने परिवार से अलग रहता था. दोनों की अकेली ज़िंदगी ने उन्हें करीब ला दिया और पिछले पांच सालों में उनका रिश्ता गहराता चला गया.
आखिरी बार एक साथ देखी गई थी शीतल
हत्या से पहले शीतल को आखिरी बार सुनील के साथ एक कार में देखा गया था. CCTV फुटेज और चश्मदीदों की गवाही से यह बात साफ हुई. बाद में वही गाड़ी पानीपत के पास नहर में मिली, जो सुनील के नाम पर पंजीकृत थी. पुलिस को शुरुआती जांच में ही शक हो गया था कि यह एक सोची-समझी साजिश है.
सोशल मीडिया की चमक बना हत्या की वजह?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शीतल का सोशल मीडिया पर बढ़ता प्रभाव सुनील को रास नहीं आ रहा था. दोनों के बीच इसको लेकर कई बार झगड़े भी हुए. आशंका है कि गुस्से या मानसिक तनाव के चलते सुनील ने यह अपराध अंजाम दिया. उसने चाकू से शीतल की हत्या की और गाड़ी को नहर में फेंककर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की.
आरोपी पुलिस हिरासत में
'शीतल की हत्या के मामले में आरोपी सुनील से पूछताछ जारी है. रिमांड के दौरान वारदात में इस्तेमाल चाकू की बरामदगी की जाएगी,' — प्रभारी सब-इंस्पेक्टर संदीप. सोनीपत अस्पताल में जब शीतल का शव लाया गया, तो परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की और निष्पक्ष जांच की अपील की.