menu-icon
India Daily

'मैं महान हूं, मैंने विनेश को जिताया', ऐसा क्यों बोले बृजभूषण शरण सिंह

haryana assembly election result: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के रिजल्ट अब लगभग साफ हो रहे हैं. भाजपा बहुमत के हासिल करती नजर आ रही है. इस बीच भाजपा के खिलाफ खड़ी हुईं विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है. अब इस पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है. उन्होंने विनेश की जीत का श्रेय खुद लिया है.

auth-image
Shyam Datt Chaturvedi
Brij Bhushan Sharan Singh
Courtesy: Social Media

haryana assembly election result: पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों और पहलवानों के नाम पर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई, उसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जनता ने इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया और सही निर्णय लिया.

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6,000 से अधिक वोटों से हराया. यह विनेश का पहला चुनाव था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की. हालांकि, उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार बनाने में असफल होती दिख रही है.

विनेश फोगाट की जीत पर प्रतिक्रिया

कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "विनेश भले ही जीत गई हैं, लेकिन कांग्रेस का पूरी तरह से सत्यानाश हो गया है." उन्होंने बिना नाम लिए विनेश फोगाट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका क्या है, वो तो कहीं भी जीत जाएंगी. वो रेसलिंग में भी बेईमानी से जीतती थीं और अब वहां भी जीत गईं. लेकिन कांग्रेस इस जीत से हार का सामना करना पड़ा है. ये पहलवान नायक नहीं, बल्कि खलनायक हैं"

यौन शोषण के आरोपों का संदर्भ

बता दें विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देकर बृजभूषण शरण सिंह पर जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था. इन आरोपों के बाद भारतीय कुश्ती जगत में काफी हलचल मच गई थी. बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया था. बृजभूषण पर यौन शोषण का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

दोपहर 3 बजे तक के चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर रही है. यह हरियाणा के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी लगातार तीन बार चुनाव जीत रही है। इसके साथ ही बीजेपी ने इस चुनाव में अपने अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 50 से अधिक सीटों का आंकड़ा छू लिया है, जो अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है.