Krishna Janmashtami 2025

पहलगाम हमले के बाद गुरुग्राम में तनाव रोकने के लिए बढ़ाई गई सुरक्षा, सभी धर्मों से शांति की अपील

गुरुग्राम में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. समुदाय के नेताओं के साथ बैठकें की जा रही हैं और मस्जिदों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं.

Imran Khan claims
social media

Gurugram Security Heightened: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गुरुग्राम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की गई, ताकि धार्मिक स्थलों और दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

पुलिस ने दाएं विंग (राइट विंग) संगठनों के नेताओं से भी मुलाकात की ताकि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन टाला जा सके. हालांकि, 'विश्व हिंदू परिषद' और कुछ अन्य संगठनों ने गुरुवार शाम एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला. यह मार्च पुराना सिविल अस्पताल से हरिश बेकरी चौक तक गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें सदर बाजार की मस्जिद से गुजरने की अनुमति नहीं दी.

मस्जिदों पर कड़ी निगरानी

पुलिस ने सिही, धनकोट और खेड़की माजरा की मस्जिदों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. इन इलाकों में मुस्लिम आबादी कम है, इसलिए सतर्कता जरूरी मानी गई है. हर मस्जिद पर 3-4 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सेक्टर 57 की मस्जिद पहले से ही सुरक्षा में है क्योंकि 2023 में वहां के इमाम की हत्या हो चुकी है.

'किला न बनाएं इलाकों को'

गुरुग्राम के मुफ्ती सलीम कासमी ने कहा, 'मैंने पुलिस से कहा है कि किसी भी धार्मिक या व्यापारिक जगह को किले जैसा न बनाया जाए.' उन्होंने बताया कि सदर बाजार की मस्जिद के पास एक होटल को अपना मुख्य शटर बंद रखने को कहा गया है.

हर इलाका अलर्ट पर

पुलिस ने मांस की दुकानों को खुले में सामान न रखने को कहा है. कई दुकानदारों को कुछ दिन सतर्क रहने और दुकानें आंशिक रूप से बंद रखने की सलाह दी गई है. डीसीपी करण गोयल ने कहा, 'हर थाना सतर्क है, और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर हम हालात पर नजर रखे हुए हैं.' शहर के कई रिहायशी क्षेत्रों ने भी आतंकवाद के खिलाफ मार्च निकाले हैं.

India Daily