गुरूग्राम: डिवाइडर से जा टकराई तेज रफ्तार थार, 5 की मौत-1 घायल

Gurugram Thar Accident: शनिवार सुबह 4:30 बजे गुरुग्राम में राजीव चौक की तरफ निकलते समय एक थार नेशनल हाइवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 6 लोगों में से पांच की मौत हो गई.

PTI (X)
Shilpa Srivastava

Gurugram Thar Accident: शनिवार सुबह 4:30 बजे गुरुग्राम में राजीव चौक की तरफ निकलते समय एक थार नेशनल हाइवे पर एक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 6 लोगों में से पांच की मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा नेशनल हाइवे-48 की एग्जिट 9 पर हुआ. इस गाड़ी में तीन महिलाओं और दो पुरुषों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

दुर्घटनास्थल पर गाड़ी की हालत देखकर यह कहा जा सकता है कि टक्कर बेहद ही भीषण थी. इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच चल रही है. 

 

ऑफिस के काम से गए थे गुरुग्राम:

मृत्तकों में प्रतिभा मिश्रा (25 वर्ष), आदित्य प्रताप सिंह (30 वर्ष), गौतम (31 वर्ष), लावण्या (26 वर्ष) और सोनी नाम की लड़की शामिल है. वहीं, घायल यात्री कपिल शर्मा (28 वर्ष) को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के समय ये लोग ऑफिस के काम से गुरुग्राम गए थे. पुलिस के अनुसार, सभी छह यात्री उत्तर प्रदेश से गुरुग्राम किसी काम से आए थे. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “थार पर उत्तर प्रदेश का रजिस्टर नंबर है. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

पिछले साल भी हुई थी इस तरह की घटना:

पिछले साल भी इसी तरह की एक घटना हुई थी. इस दौरान लेन बदलने के बाद एक तेज रफ्तार कार के कंट्रोल खो दिया. इस दौरान वो एक दूसरी कार और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. इसमें दो छात्रों की मौत हो गई. इसमें तीन अन्य लोग घायल हो गए. गाड़ी का पिछला टायर फटने से कार सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी. कार पहले एक खंभे से टकराई, फिर दूसरी तरफ से आ रही एक दूसरी कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे सवार घायल हो गया.