भारत-पाक तनाव के बीच हरियाणा में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द; अस्पतालों को इमरजेंसी के लिए 25% बेड रिजर्व रखने का आदेश

Doctor Leaves Cancelled In Haryana: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

social media
Anvi Shukla

Doctor Leaves Cancelled In Haryana: हरियाणा सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने यह कदम संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए उठाया है. सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

केंद्र सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में कई आतंकी ठिकानों पर निशाना साधा है. बीते महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने कहा कि 'ऑपरेशन अभी भी जारी है और सीमा की स्थिति तेजी से बदल रही है.'

सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने उठाए सवाल

सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों के नेताओं को वर्तमान हालात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, सिंह ने कहा कि 'चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है और यह एक विकसित हो रही स्थिति है, इसलिए हम अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते.' राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया और मीडिया में चल रही उन खबरों का भी जिक्र किया जिसमें राफेल विमान के गिरने की बात कही गई थी, जिस पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई.

24 क्रूज मिसाइल से 9 आतंकी ठिकानों पर हमला

भारत ने पाकिस्तान और POK में मौजूद 9 प्रमुख आतंकी ठिकानों पर 24 क्रूज मिसाइलों से हमला किया. इन ठिकानों में मुज़फ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चक्सवारी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल शामिल हैं. ये सभी क्षेत्र आतंकवादी गतिविधियों के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं.