अर्धनग्न होकर हाईवे पर फॉर्च्यूनर वाले ने किया बवाल, बारात को लेकर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार को मारी टक्कर

बहादुरगढ़ में फॉर्च्यूनर सवार युवक ने दूल्हा दुल्हन की मस्टैंग कार का पीछा कर हाईवे पर टक्कर मारी. इसके बाद वह अर्धनग्न होकर वाहनों को रोकने लगा.

Grok AI
Km Jaya

बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिसमें एक फॉर्च्यूनर सवार युवक ने दूल्हा दुल्हन को ले जा रही थी. तभी लग्जरी फोर्ड मस्टैंग कार का पीछा करके उसे हाईवे पर कई बार टक्कर मारी. इस वारदात के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने पूरे मामले में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना उस समय हुई जब दूल्हा दुल्हन बादशाहपुर में शादी समारोह के बाद मस्टैंग कार से हिसार लौट रहे थे. इसी दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर फॉर्च्यूनर चालक और मस्टैंग चालक के बीच ओवरटेक को लेकर मामूली बहस हो गई. बताया गया कि इसी विवाद से नाराज फॉर्च्यूनर मालिक ने मस्टैंग को कई किलोमीटर तक पीछा किया और बहादुरगढ़ के पास हाईवे पर जाकर बार बार उसे जोरदार टक्कर मारी.

क्या थी वहां की स्थिति?

अचानक हुए इस हमले से नवविवाहित जोड़ा डर से सहम गया और कार में मौजूद परिजन भी घबरा गए. स्थिति तब और बिगड़ गई जब टक्कर मारने के बाद फॉर्च्यूनर चालक अर्धनग्न अवस्था में बाहर निकल आया और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों को रोकने लगा. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. 

पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर मामले में तुरंत कार्रवाई का दबाव बढ़ा. फॉर्च्यूनर चालक को भी इस दौरान चोटें आईं और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दूल्हे के मामा के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त धाराएं लगाई गई हैं और जांच तेजी से जारी है. 

कहां का था आरोपी?

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहादुरगढ़ के बालौर गांव का रहने वाला है और पुलिस उसके सोशल मीडिया वीडियो और वहां मौजूद लोगों के बयान के आधार पर पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है. दूल्हे के परिजनों का कहना है कि यह घटना कुछ ही मिनटों में जानलेवा बन गई थी और अगर कारें तेज रफ्तार में होतीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.