Congress MLA Arrested: लग्जरी पब की पार्टी में ED का छापा, नाचते-गाते पकड़े गए पूर्व कांग्रेस विधायक
Congress MLA Arrested: दिल्ली में रविवार रात को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को एक नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया, जब वे उनका पीछा कर रहे थे.
Congress MLA Arrested: हरियाणा के पूर्व कांग्रेस विधायक धरम सिंह छोकर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार रात दिल्ली के एक आलीशान पब में छापेमारी कर नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, छोकर के खिलाफ सात गैर-जमानती वारंट जारी थे. वह राजधानी दिल्ली के शांगरी-ला होटल के ग्रेप्पा बार में पार्टी कर रहे थे, तभी ईडी की टीम ने अचानक वहां रेड मार दी.
पार्टी के बीच से धर दबोचा गया छोकर
बता दें कि रात के समय जब ईडी की टीम ने होटल में दबिश दी, तब छोकर अपने साथियों के साथ बार में मौज मस्ती कर रहे थे. लेकिन जैसे ही उन्हें ईडी के छापे की भनक लगी, वे होटल से भागने की कोशिश करने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि छोकर और उनके बॉडीगार्ड होटल के इमरजेंसी एग्जिट से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पहले से तैनात ईडी अफसरों ने उन्हें वहीं पकड़ लिया.
ईडी अधिकारियों से भिड़ने की कोशिश, लेकिन नहीं चला दांव
वहीं वीडियो फुटेज में यह भी सामने आया है कि छोकर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए ईडी अधिकारियों से धक्का-मुक्की की और विरोध किया, लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं. अंततः उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस ले जाया गया.
छापेमारी का नेतृत्व ईडी के नवनीत अग्रवाल ने किया
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व ईडी गुरुग्राम जोन के जॉइंट डायरेक्टर नवनीत अग्रवाल ने किया. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों को पहले से खबर मिली थी कि छोकर ग्रेप्पा बार में मौजूद हैं, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ कार्रवाई की गई.
क्या है मामला और कौन हैं छोकर?
इसके अलावा, धरम सिंह छोकर 2019 में हरियाणा के समालखा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे. वर्तमान में वह एक बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं. उन पर गुरुग्राम की एक विवादित हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े 3,700 से ज्यादा घर खरीदारों से पैसे वसूल कर उसका दुरुपयोग करने का आरोप है. गुरुग्राम की विशेष अदालत ने छोकर के खिलाफ पहले ही कई गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे.
और पढ़ें
- चारधाम यात्रा पर मौसम का संकट, उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और ओले पड़ने की आशंका; IMD ने रेड अलर्ट जारी किया
- Sensex Today: शेयर बाजार में मजबूती, निफ्टी 24,500 के पार; फार्मा सेक्टर में दिखी कमजोरी
- Punjab Terror Attack: ISI का पंजाब में खून-खराबे का प्लान फेल, पुलिस ने बरामद किए घातक हथियार; अलर्ट पर हैं एजेंसियां