स्कूल की बड़ी लापरवाही, छुट्टी के बाद स्कूल में बंद रह गया मासूम; बच्चे की तलाश दरबदर भटका परिवार

हरियाणा के जींद जिले के एसडी महाविद्यालय में छुट्टी के बाद एक बच्चा क्लासरूम में बंद रह गया, जिसे स्कूल स्टाफ ने नजरअंदाज कर दिया. बच्चे के चाचा ने उसे ढूंढते हुए क्लासरूम में पाया. स्टाफ ने इसे गलती बताया. परिजनों ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस और एसडीएम से शिकायत की.

Social Media
Princy Sharma

Child Locked In Classroom After School: हरियाण में मौजूद जींद जिले के एसडी महाविद्यालय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहां छुट्टी के बाद एक बच्चा क्लासरूम में बंद रह गया और स्कूल स्टाफ ने इसे नजरअंदाज कर दिया. जब बच्चे का चाचा उसे लेने स्कूल पहुंचे, तो स्टाफ ने बताया कि बच्चा तो घर जा चुका है. इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को ढूंढने लगे और दो घंटे तक परेशान रहे. 

जब बच्चे के चाचा ने स्कूल के अंदर जाकर क्लासरूम चेक किया, तो देखा कि बच्चा क्लासरूम में बंद था. स्कूल स्टाफ ने बताया कि बच्चा गलती से अंदर रह गया था. यह सुनकर बच्चे के चाचा ने उस स्थिति का वीडियो बनाया और इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस और एसडीएम से की. 

परिवार ने स्कूल स्टाफ से पूछा

बच्चे के पिता, ईश्वर सिंह ने बताया कि उनका बेटा एसडी महाविद्यालय में पहली कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को छुट्टी के बाद जब उसका भाई बच्चे को लेने स्कूल गया, तो स्कूल स्टाफ ने कहा कि बच्चा घर चला गया है. लेकिन जब काफी समय तक बच्चा नहीं मिला, तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और स्कूल स्टाफ से फिर से पूछा.

पुलिस से की शिकायत

जब बच्चे के चाचा ने स्कूल के अंदर जाकर आवाज लगाई, तो बच्चे ने जवाब दिया कि वह दो घंटे से कमरे में बंद था. बच्चे की घबराहट देखकर स्कूल स्टाफ ने तुरंत ताला खोला और बच्चा बाहर आया. इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि ऐसी लापरवाही भविष्य में किसी और बच्चे के साथ न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पुलिस जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से 2 दिन का समय लिया गया है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.