Weather Update: कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश की बारी! दिल्ली में येलो अलर्ट, जानिए क्या रहेगा कल का मौसम
दिल्ली की सर्दी अब एक नया करवट लेने वाली है. महीनों की हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे के बाद, अब इंद्रदेव दिल्लीवासियों को भिगोने की तैयारी में हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली की सर्दी अब एक नया करवट लेने वाली है. महीनों की हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे के बाद, अब इंद्रदेव दिल्लीवासियों को भिगोने की तैयारी में हैं. IMD के अनुयसा शुक्रवार को के लिए दिल्ली-NCR में बारिश और गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है. अगर आप कल ऑफिस या कॉलेज के लिए निकलने वाले हैं, तो अपना रेनकोट और छाता तैयार रखें.
मौसम विभाग के मुताबिक, कल सुबह से ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. कल अधिकतम तापमान 19-21°C के आसपास रहेगा, जबकि रात का पारा 12-14°C तक जा सकता है. सुबह की बारिश के बाद, दोपहर और शाम को भी हल्की बूंदाबांदी का एक और दौर आ सकता है, जो आपके वीकेंड की शुरुआत को थोड़ा गीला और ठंडा बना देगा.
प्रदूषण से मिलेगी कुदरती राहत
दिल्ली के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि यह बारिश वरदान साबित हो सकती है. हालांकि, आज CAQM ने GRAP-3 की पाबंदियां हटा दी हैं और AQI 322 (बहुत खराब) पर आ गया है. कल की बारिश हवा में घुले जहर धूल और धुएं को जमीन पर बैठा सकती है. दिल्लीवाले उम्मीद कर रहे हैं कि कल की बारिश के बाद उन्हें वह साफ नीला आसमान देखने को मिलेगा, जिसका इंतजार वे हफ्तों से कर रहे हैं.
सावधानी है जरूरी
तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी के बीच प्रशासन ने लोगों को पेड़ के नीचे खड़े न होने और जलभराव वाले रास्तों से बचने की सलाह दी है. 30-40 किमी की रफ्तार वाली हवाएं टूटे हुए बोर्ड या कमजोर टहनियों को गिरा सकती हैं, इसलिए सड़क पर चलते समय सतर्क रहें.
वीकेंड का प्लान क्या है?
24 से 27 जनवरी तक मौसम फिर से सामान्य होने लगेगा, लेकिन सुबह के समय हल्की धुंध बनी रहेगी. कल की बारिश के बाद शनिवार की सुबह ताजी और ठंडी होगी. तो तैयार हो जाइए, दिल्ली की मशहूर सर्दियों वाली बारिश का लुत्फ उठाने के लिए.