IND Vs SA

Delhi Monsoon: दिल्ली में जोरदार बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ऑफिस जाने वालों की बढ़ी टेंशन 

 मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 6 दिनों तक दिल्ली में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. बुधवार को राजधानी में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान भी गिरकर अधिकतम 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

ani
Reepu Kumari

Delhi Monsoon: दिल्ली में सुबह-सुबह की बारिश ने दिन बना दिया है. आज सावन महीने की शिवरात्रि भी है तो कई लोग उपवास पर भी रहेंगे. ऐसे में बदले मौसम ने मिजाज बना दिया है और चिपचिपी गर्मी से राहत भी दिलाई है.  लेकिन जिन्हें काम से बाहर जाना है उनके लिए ये आफत से कम नहीं है. खबर एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. दिल्ली-एनसीआर में जुलाई का महीना इस बार राहत और ठंडक लेकर आया है.

जहां एक ओर लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है.

बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 6 दिनों तक दिल्ली में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है. बुधवार को राजधानी में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान भी गिरकर अधिकतम 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

22 से 24 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी. हालांकि 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच बारिश तेज़ हो सकती है और मौसम और भी अधिक ठंडा तथा नमीभरा हो सकता है.

जुलाई की बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

  • आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
  • रिज स्टेशन ने जुलाई में अब तक 175.6 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि सामान्य औसत 143.8 मिमी है.
  • सफदरजंग ने मंगलवार शाम 5.30 बजे तक 8.8 मिमी, रिज स्टेशन ने 22.4 मिमी, और लोधी रोड ने 14.2 मिमी बारिश दर्ज की.
  • तेज बारिश के कारण दक्षिण दिल्ली, आईटीओ, एम्स, दिल्ली-जयपुर मार्ग और एनएच-8 जैसे इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही.

साफ हवा, खुला आसमान: AQI भी बेहतर

बारिश ने सिर्फ गर्मी से राहत नहीं दी, बल्कि दिल्ली की हवा को भी साफ़ कर दिया.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार शाम 4 बजे राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 88 दर्ज किया गया, जो कि ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

AQI स्तर की श्रेणियां

0–50: अच्छा

51–100: संतोषजनक

101–200: मध्यम

201–300: खराब

301–400: बहुत खराब

401–500: गंभीर

अब क्या करें दिल्लीवासी?

अगर आप बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो छाता साथ रखें. आने वाले दिनों में बारिश के चलते फिसलन, जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि राहत की बात ये है कि उमस और प्रदूषण से कुछ दिन राहत मिलने वाली है.