Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की घमकी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड सहित कई टीमों को हर परिसर में तैनात किया था. अधिकारियों द्वारा सब कुछ साफ घोषित करने से पहले गहन तलाशी ली गई.

Pinterest
Reepu Kumari

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर से 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की घमकी मिली है. ये धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है. इससे ठीक दो दिन पहले राजधानी के 32 स्कूलों को इसी तरह से निशाना बनाया गया था. आज बुधवार सुबह 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से दहशत का माहौल बन गया है. सोमवार को, दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:25 बजे के बीच 32 स्कूलों से फोन आए, जब उनके इनबॉक्स में धमकी भरे ईमेल मिले.

इनमें से ज्यादातर स्कूल द्वारका के थे, जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल, ग्लोबल स्कूल और कई अन्य शामिल थे. डीपीएस द्वारका ने तो बच्चों को घर वापस भेज दिया और पूरे दिन के लिए स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी.

तलाशी ली गई 

पुलिस ने बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड सहित कई टीमों को हर परिसर में तैनात किया था. अधिकारियों द्वारा सब कुछ साफ घोषित करने से पहले गहन तलाशी ली गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'तलाशी अभियान पूरा हो गया है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.' उन्होंने आगे कहा कि साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ अब ईमेल के पीछे के आईपी एड्रेस का पता लगा रहे हैं.

 

 

12 साल का लड़का निकला था आरोपी

पुलिस ने पिछले महीने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकियां भेजने के आरोप में एक 12 साल के लड़के को भी हिरासत में लिया था. काउंसलिंग के बाद उसे रिहा कर दिया गया. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इनमें से अधिकतर मामले फर्जी निकले हैं, लेकिन प्रत्येक मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'भले ही ये शरारतें हों, लेकिन इनसे छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैलती है. हम जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हर सुराग की जांच कर रहे हैं.'