बाबा के ‘धार्मिक’ चोले के पीछे गंदा खेल! स्वामी चैतन्यानंद लड़कियों के फोटो पर करता था भद्दे कमेंट, पुलिस जांच में खुला पूरा राज
Swami Chaityanyanand Case: स्वामी चैतन्यानंद अब आध्यात्मिक नहीं, बल्कि ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के आरोपों में घिर चुके हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया पर अजनबी लड़कियों को मैसेज करता, उनकी फोटो पर कमेंट करता था. मोबाइल से मिली अश्लील चैट्स पुलिस के पास सबूत के रूप में हैं.
Swami Chaityanyanand: स्वामी चैतन्यानंद का नाम अब सिर्फ आध्यात्मिकता से नहीं बल्कि ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण से जोड़ा जा रहा है. पुलिस जांच में चौकाने वाली बातें सामने आई हैं. बाबा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अजनबी लड़कियों की फोटो पर कमेंट करता था, उनके प्रोफाइल स्क्रॉल करता और उन्हें मैसेज भेजता था.
जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा छात्राओं को मैसेज कर उनसे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता था. उसके मोबाइल से मिले कई अश्लील चैट्स अब पुलिस के पास मौजूद हैं, जो उसके अपराधों का सबसे बड़ा सबूत बन चुके हैं.
धार्मिक चोला, गंदे इरादे
जो बाबा हमेशा आध्यात्मिकता और सादगी की बातें करता था, वही अब कैमरे, ब्लैकमेल और यौन शोषण जैसे मामलों में फंसा हुआ है. पुलिस ने बताया कि बाबा छात्राओं को नौकरी, स्कॉलरशिप और मदद का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को वह टारगेट करता था. एक चैट में बाबा दुबई के किसी आदमी के लिए लड़की का इंतजाम करने की बात करता दिखा. यही नहीं, वह छात्राओं से अश्लील बातें करता, निजी फोटो मांगता और गंदे मैसेज भेजता था.
पुलिस के सामने नहीं जताया पछतावा
पूछताछ में बाबा ने न तो कोई पछतावा जताया और न ही पुलिस से सहयोग किया. पुलिस ने यह भी बताया कि संस्था की तीन महिला कर्मचारी भी गिरफ्तार की गई हैं, जो बाबा के लिए लड़कियों पर दबाव बनाती थीं.
छात्रों को डराकर चुप कराने की कोशिश
संस्था से जुड़े कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरन मोबाइल और दस्तावेज ले लिए गए और विरोध करने पर निष्कासित करने की धमकी दी गई. इसका मकसद था कि कोई छात्र बाबा के खिलाफ आवाज न उठाए.
कोर्ट में बाबा की फरमाइशें
अब बाबा 17 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में है. सुनवाई के दौरान उसके वकील ने कोर्ट से मांग की कि बाबा को दवाइयां, सात्विक खाना (बिना लहसुन-प्याज), धार्मिक वस्त्र और आध्यात्मिक सामग्री दी जाए. उन्होंने दावा किया कि बाबा के खिलाफ साजिश हो रही है.
पुलिस जांच में बड़े खुलासे अभी बाकी
पुलिस के अनुसार, बाबा के मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच अभी जारी है. जांच टीम को भरोसा है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होंगे.
और पढ़ें
- IND W vs PAK W: बांग्लादेश से शर्मनाक हार के बाद भारत को हराने का सपना देख रहीं पाकिस्तानी कप्तान, टीम इंडिया को दी चेतावनी
- जहाज से गायब हुआ 22 साल का मर्चेंट नेवी कैडेट, इराक से जा रहा था चीन; परिवार ने सरकार से लगाई गुहार
- IND W vs PAK W: पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए कोलंबो में उतरेगी हरमनप्रीत की 'सेना', महामुकाबले में कैसी होगी प्लेइंग 11