Son Rape Mother: दिल्ली में मां के साथ बेटा बार-बार कर रहा था रेप, तंग आकर बेटी के साथ पहुंची थाने, हुआ गिरफ्तार
Son Rape Mother: दिल्ली के हौज काजी इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 39 साल के बेटे पर अपनी मां के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपी ने मां को 'खराब चरित्र' बताकर धमकाया और कई बार यौन शोषण किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Son Rape Mother: राजधानी दिल्ली से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. सेंट्रल दिल्ली के हौज़ काज़ी इलाके में एक 39 साल के युवक पर अपनी लगभग 65 साल की मां से बलात्कार और मारपीट का आरोप लगा है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी बेटे ने उस पर 'खराब चरित्र' का आरोप लगाते हुए धमकाया और कई बार उसका यौन शोषण किया है.
पुलिस के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ सऊदी अरब की तीर्थयात्रा पर गई हुई थीं. इस दौरान बेटे ने अपने पिता को फोन कर मां पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और तलाक देने की मांग की. दंपति 1 अगस्त को दिल्ली लौटे, जिसके बाद आरोपी ने अपनी मां के साथ झगड़ा किया और कई बार उन्हें धमकाया.
कमरे में बंद कर किया बलात्कार
शिकायत के अनुसार, 11 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे आरोपी ने मां से अकेले में बात करने की जिद की. इसके बाद वह उन्हें कमरे में ले गया, दरवाजा बंद किया और चाकू व कैंची दिखाकर जबरन बलात्कार किया. डर और शर्म की वजह से महिला ने तुरंत यह बात किसी को नहीं बताई और बेटी के साथ कमरे में सोने लगीं. लेकिन 14 अगस्त की रात करीब 3:30 बजे आरोपी ने फिर वही हरकत दोहराई. इस बार पीड़िता ने साहस जुटाया और सीधे पुलिस से संपर्क किया.
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
महिला अपनी 25 साल की बेटी के साथ हौज काजी थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद फिरोज उर्फ सुहेल के रूप में की. आरोपी स्नातक है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और फॉरेंसिक जांच भी जारी है. पीड़िता का पति एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है, जबकि वह स्वयं एक गृहिणी हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है.
और पढ़ें
- ऑस्ट्रेलिया में डेवाल्ड ब्रेविस का गजब का कारनामा, कोहली के विराट रिकॉर्ड को मात्र 3 पारियों में किया ध्वस्त
- EC press conference: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, SC ने उठाए सवाल, आयोग से मांगी 65 लाख नामों की जानकारी
- Ghee Sankranti 2025: घी न खाने पर बनते हैं घोंघा! जानें क्यों खास है उत्तराखंड का ये अनोखा पर्व