Shaheed Diwas 2026: शहीद दिवस पर बदले दिल्ली के रूट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

शहीद दिवस 2026 के अवसर पर राजघाट में होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक कई मुख्य सड़कों पर डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रह सकते हैं.

Social Media
Babli Rautela

नई दिल्ली: शहीद दिवस 30 जनवरी मौके पर राजघाट पर एक आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. इसी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक की आवाजाही प्रभावित रह सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शुक्रवार को आईटीओ, दिल्ली गेट, शांतिवन और आसपास के इलाकों में वाहनों की गति सामान्य से धीमी रह सकती है. जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा ताकि वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था में कोई दिक्कत न हो.

एडवाइजरी के मुताबिक निम्नलिखित चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जा सकता है.

  • आईटीओ चौक
  • दिल्ली गेट
  • गुरु नानक चौक
  • शांतिवन चौक
  • राजघाट डीटीसी डिपो
  • आईपी फ्लाईओवर

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक विशेष प्रतिबंध

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रैफिक प्रतिबंध या डायवर्जन लागू हो सकते हैं. यह स्थिति कार्यक्रम की समयावधि और सुरक्षा जरूरतों पर निर्भर करेगी.

इन सड़कों पर बदल सकता है रूट

  • बीएसजेड मार्ग पर आईटीओ चौक से दिल्ली गेट तक
  • शांतिवन चौक से आईपी फ्लाईओवर तक
  • आसफ अली रोड पर दिल्ली गेट से एनएस मार्ग तक
  • शांतिवन चौक से निषाद राज मार्ग तक
  • गुरु नानक चौक से रंजीत सिंह फ्लाईओवर तक
  • राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बाईपास तक

इन सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.

यात्रियों के लिए खास सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहन के बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें. इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और आवाजाही सुचारू बनी रहेगी. यात्रियों को यह भी कहा गया है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें.

पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दें. शहीद दिवस के मौके पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहेंगी और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने की अपील की गई है.