दिल्ली के पहाड़गंज में इमारत गिरने के मामले में बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ पुलिस का एक्शन, तीन लोगों की हो गई मौत

Delhi Paharganj Collapsed: दिल्ली के पहाड़गंज में निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में मलबे में दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Imran Khan claims
social media

Delhi Paharganj Collapsed: दिल्ली के पहाड़गंज में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. एक निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.

यह हादसा आरा कंसा रोड स्थित कृष्णा होटल के पास हुआ, जहां एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक बेसमेंट की एक तरफ की दीवार गिर पड़ी और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. मृतकों की पहचान प्रभु (65), निरंजन (40) और रोशन (35) के रूप में हुई है, जबकि घायल मजदूर छुट्टन (35) अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती है.

बिल्डिंग मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नबी करीम थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस हादसे की वजह हो सकती है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.' मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने और मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

प्रशासन ने मौके पर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

मौके पर सेंट्रल दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट, करोल बाग के एसडीएम, एमसीडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहुंचे. दिल्ली अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ की टीमों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. गौरतलब है कि इसी प्रकार की एक घटना 19 अप्रैल को दिल्ली के मुस्तफाबाद में हुई थी, जहां इमारत गिरने से 11 लोगों की जान चली गई थी.

India Daily