आज पीएम मोदी करेंगे UP के सांसदों से मुलाकात, जानें इस मीटिंग में क्या है खास

शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी की लगातार बैठकों ने दिल्ली की राजनीति में नई हलचल बढ़ा दी है. 12 दिसंबर 2025 को वे सुबह 10 बजे संसद में यूपी के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे, जिसे आगामी यूपी राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

X @BJP4India
Princy Sharma

नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार हो रही मीटिंग्स ने दिल्ली की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. संसद में चल रहे व्यस्त कार्यक्रमों के बीच पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों के एनडीए सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, जिससे सियासी चर्चाएं और भी दिलचस्प हो गई हैं.

ताजा जानकारी के अनुसार, शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे संसद भवन में उत्तर प्रदेश के एनडीए सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं. यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि यूपी 2025–26 की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. 

बिहार के सांसदों कर चुके हैं PM मोदी चर्चा 

इससे पहले, बुधवार 10 दिसंबर को पीएम मोदी ने बिहार एनडीए के सांसदों से विस्तृत चर्चा की थी. शीतकालीन सत्र के दौरान सभी सांसद दिल्ली में मौजूद हैं, इसलिए प्रधानमंत्री एक-एक राज्य के एनडीए सांसदों के साथ अलग-अलग दिन रणनीतिक बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों का उद्देश्य राज्यों में विकास योजनाओं की समीक्षा, अगली नीतियों की तैयारी और जमीनी स्तर पर काम कर रहे नेताओं की राय लेने से जुड़ा है.

पीएम मोदी ने शेयर किया पोस्ट

इसी क्रम में गुरुवार 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर भव्य रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. पीएम मोदी ने इस डिनर को सुखद और प्रेरणादायक अनुभव बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि एनडीए परिवार सुशासन और राष्ट्रीय विकास के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता को लगातार मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एनडीए एकजुट होकर काम करेगा.

NDA संसदीय दल की बैठक 

इसके अलावा, 9 दिसंबर को एनडीए संसदीय दल की बैठक में भी प्रधानमंत्री शामिल हुए थे. वहां उन्होंने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब रिफॉर्म एक्सप्रेस मोड में है, जहां सुधार सिर्फ अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिंदगी आसान बनाने के लिए किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ऐसे बदलावों पर काम कर रही है जो आने वाले वर्षों में देश की दिशा और दशा दोनों तय करेंगे.

इन लगातार बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं से यह साफ है कि शीतकालीन सत्र सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि बड़े फैसलों और महत्वपूर्ण तैयारियों का मंच बन चुका है.