Delhi Building Collapse: दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में भरभरा कर जमींदोज हो गई 4 मंजिला इमारत, अब तक कई लोगों का हुआ रेस्क्यू
Delhi Building Collapse: स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है. लगातार अपडेट के लिए रेस्क्यू टीम और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
Delhi Building Collapse: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पंजाबी बस्ती इलाके में देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इमारत के गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद मलबे के नीचे कुछ वाहन दब गए. वहीं, पास की इमारत में फंसे 14 लोगों को दिल्ली फायर सर्विस की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और मौके पर एहतियातन सुरक्षा बल तैनात हैं.
रेस्क्यू जारी
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल क्षेत्र को सील कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है. लगातार अपडेट के लिए रेस्क्यू टीम और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
और पढ़ें
- Delhi AC Blast: दिल्ली के यमुना विहार में दर्दनाक हादसा, फूड आउटलेट पर एसी कंप्रेसर में विस्फोट, 5 घायल
- 'जनता ने रेखा गुप्ता को वोट देकर चुना था उनके पति को नहीं', मीटिंग में पति की मौजूदगी पर सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज
- मान सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, किसी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए नहीं किए इतने बड़े ऐलान : केजरीवाल