दिल्ली में कई स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस कर रही जांच

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को आज बम की धमकी भरे कॉल मिले. इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल थे.

DPS Dwarka Social Media
Shilpa Srivastava

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के कई स्कूलों को आज फिर से बम की धमकी मिली है. इस बार यह धमकी कॉल के जरिए दी गई है. इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल थे. बॉम्ब स्क्वायड के साथ पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच गईं. छात्रों और कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस और बॉम्ब स्क्वायड स्कूल परिसर की तलाशी ले रही है. 

नजफगढ़ इलाके के कुछ स्कूलों को भी बम की धमकी मिली. इस दौरान एग्जाम चल रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन विभाग को नजफगढ़ के एक स्कूल से सुबह लगभग 6:30 बजे पहली कॉल मिली. पुलिस की टीमें बम निरोधक दस्तों के साथ तुरंत स्कूलों में पहुच गईं.

स्कूलों, होटलों, अस्पतालों को पहले भी मिली थी बम की धमकी:

पिछले कुछ महीनों में, दिल्ली के कई स्कूलों, होटलों, अस्पतालों और यहां तक कि अदालतों को भी बम की धमकी मिली हैं. हालांकि, ये सभी फर्जी साबित हुई हैं. इसके कारण बार-बार परिसर खाली कराया गया है और सुरक्षा जांच की गई है.

बता दें कि 13 सितंबर को होटल ताज पैलेस और मैक्स अस्पताल की दो ब्रांचेज को निशाना बनाया गया और बम की धमकियां दी गईं. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बम की धमकी संबंधी प्रोटोकॉल के अनुसार, परिसर की तलाशी ली. जब जांच की गई तो पता चला कि ये धमकियां फर्जी थीं.

पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट को भी बम की धमकी मिली, जिसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया. इसके बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई. एहतियात के तौर पर न्यायाधीशों, वकीलों और कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाला गया.