नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण राजधानी का तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इससे पहले इस मौसम का सबसे कम तापमान 20 दिसंबर को 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. नए साल की पूर्व संध्या पर भी तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा था.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि इस सप्ताह भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. शुक्रवार से अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने का अनुमान है, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है. इस भीषण ठंड के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिली है. आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 276 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 336 था. बुधवार को 24 घंटे की औसत वायु गुणवत्ता 289 रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.
आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के औसत से 1.1 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को घना कोहरा छाने का भी अनुमान लगाया है, जिससे सुबह के समय दृश्यता कम रहने की संभावना है. राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है और लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में आज 'कोल्ड डे' की स्थिति रहेगी. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान करीब 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है.