MCD उपचुनाव को लेकर 'आप' ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट
पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया को मैदान में उतारा गया है. वहीं संगम विहार ए से अनुज शर्मा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता और विनोद नगर से गीता रावत को उतारा गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ये उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को आयोजित किए जाएंगे, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, दक्षिण पुरी से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार-ए से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश से ईशना गुप्ता और विनोद नगर से गीता रावत चुनाव मैदान में उतरेंगी. इसके अलावा शालीमार बाग-बी से बबिता अहलावत, अशोक विहार से सीमा विकास गोयल, चांदनी चौक से हर्ष शर्मा, द्वारका से राजबाला सहरावत, मुंडका से अनिल लाकड़ा और नारायणा से राजन अरोरा को टिकट दिया गया है.
क्या है नामांकन की अंतिम तिथि?
उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 10 नवंबर तय की गई है. यह चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा, आप और कांग्रेस — तीनों दलों के लिए पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा मानी जा रही है.
9 पर भाजपा और 3 पर आप के पार्षद काबिज थे
गौरतलब है कि इन 12 वार्डों में से 9 पर पहले भाजपा और 3 पर आप के पार्षद काबिज थे. शालीमार बाग-बी वार्ड से रेखा गुप्ता के विधानसभा चुनाव जीतने और मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी, जबकि द्वारका-बी वार्ड भाजपा की कमलजीत सहरावत के सांसद बनने से रिक्त हुई. इसी तरह, फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में कुछ पार्षदों के विधायक बनने के कारण अन्य सीटें भी खाली हो गई थीं.
अब इन सभी सीटों पर होंगे उपचुनाव
भाजपा ने दावा किया है कि वह उपचुनावों में एक बार फिर भारी जीत दर्ज करेगी, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है और जनता पर भरोसा रखती है.
और पढ़ें
- दिल्ली-मथुरा हाइवे बंद, धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा से जाम में फंसे हजारों वाहन, पढ़िए नया रूट प्लान
- दिल्ली एयरपोर्ट का सिस्टम ठप, सैकड़ों उड़ानें प्रभावित; एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने महीनों पहले ही दी थी ये चेतावनी
- 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली में AQI 400 के पार, घुट रहा लोगों का दम, कई इलाके 'रेड जोन' में